खुद को स्लिम करने , खुद को बॉडी बिल्डर बनाकर स्मार्ट करने को लेकर युवाओं , अधेड़ों , और साठ पार लोगों में जिम और जिम प्रोटीन के प्रति जो जूनून बढ़ा है , वोह युवाओं , अधेड़ों , आम लोगों के जीवन , स्वास्थ्य के लिए लगातार खतरे बढ़ा रहा है , कई लोग तो इस मूर्खता के कारण अकाल ही मोत का ग्रास भी बने है , कोटा सहित , देश भर में , युवाओं में अधेड़ों में ,सठियाये हुए उम्र के लोगों में इसी जूनून का नतीजा है , कोटा सहित देश भर की हर गली हर मोहल्ले में , जिम , जिम के प्रोटीन का कारोबार आम हो गया है , लोग तो वैसे के वैसे ही हैं , स्मार्ट नहीं हो रहे ,हैं लेकिन अकाल मोत का ग्रास बन रहे है , किडनी , लिवर , हार्ट , कमर दर्द , गर्दन दर्द , वगेरा वगेरा की बिमारियों के शिकार होते जा रहे हैं , कुछ जिम , कुछ प्रोटीन अनुशासित उपयोग से लाभकारी हो सकते हैं , लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन हो , चिकित्सकों का समूह हो , देश भर के स्वास्थ्य अध्ययन हों , और जिम में जाने वाले युवाओं की तात्कालिक मौतें , असाध्य बिमारियों के आँकड़े हों , वोह इन जिम ,, जिम प्रोटीन की डरावनी कहानी साबित कर रहे हैं , ,, ,देश भर में इस मामले में , अख़बारों के ज़रिये , यू ट्यूब चेनल्स , सोशल मिडिया के ज़रिये कुछ जागरूक लोगों द्वारा एडवाइज़री भी जारी की है , लेकिन जिम और जिम प्रोटीन का लालच शार्ट कट में हीरो बनने की ललक , स्मार्ट बनने के लालच ने , सभी को अँधा कर दिया है और खुद ही यह लोग , खुद को मोत के मुंह में , बिमारियों की मुसीबत में धकेलने लगे है , कोटा हो , राजस्थान हो , देश भर के आंकड़ों में , जिम और जिम प्रोटीन के शिकार हुए लोगों की त्रासदी और उनकी संख्या अनगिनत है , इस मामले में बाहुबली की प्रसिद्द अभिनेत्री अनुष्का शेट्ठी ने तो ,साइज़ ज़ीरो फिल्म के ज़रिये जिम और जिम के प्रोटीन की पोल खोलते हुए , फिल्म में ही , इसके नुक़सान ,, मुंहमांगे लालच , और व्यापार को लकेर काफी कुछ खुलासे किये हैं , अभी भी जिम और जिम प्रोटीन के नाम पर जिन में हीरोगिरी के लालच में हीरो बनने का लालच है ,, वोह अलर्ट हो जाए , सुधर जाएं, खुद को बदल लें , प्राकृतिक व्यायाम और प्राकृतिक फूड्स जो हैं , वोह बात है , ,लेकिन कृत्रिम बॉडी , कृत्रिम प्रोटीन बॉडी को फुला कर , किसी सिक्युरिटी में नौकरी के लायक तो बना सकता है , लेकिन नपुंसकता ,, किडनी , लीवर , क़ब्ज़ ,, पेट ,, ह्रदय , फेफड़े , हड्डियों सहित , कई बीमारियों का निमंत्रक होता है , ,फिर भी युवा लोग नहीं माने , तो गूगल से पूंछ लें , यू ट्यूब से तलाश कर लें , और फिर भी नहीं माने तो अनुष्का शेट्ठी की फिल्म साइज़ ज़ीरो ,, का हिंदी डब फिल्मांकन देखकर तय करें के , खुद को कृत्रिम स्मार्ट दिखाने की कोशिशों में जुटे लोग प्रति माह हज़ारों रूपये खर्च कर , आत्मघाती क़दम उठा रहे हैं , या फिर वाक़ई स्मार्ट होने की तरफ बढ़ रहे हैं , फैसला युवाओं ,अधेड़ों को लेना है , क्योंकि आपके माता पिता ,, आपके बीवी बच्चे , घर पर आपका इन्तिज़ार करते हैं , वोह आपको जैसे है ,वैसे ही प्यार करते हैं , आपके स्मार्ट होने , बॉडी बिल्डर होने से उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पढ़ता , उन्हें तो आपके होने , आपके ज़िंदा रहने , स्वस्थ्य रहने से ही मतलब होता है , और आपकी ज़िंदगी , आपका स्वास्थ्य अनमोल है , बस यह ध्यान रखियेगा , सो जिम और जिम प्रोटीन का बहिष्कार कीजियेगा , ,खुद को ज़िंदा और स्वस्थ्य , रखियेगा फिर आप खुद समझदार हैं , ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)