नेत्रदान पखवाड़े में,8 सितंबर तक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे, नेत्रदानी परिजन
2. नेत्रदानी परिवारों के सम्मान में, शहर के प्रमुख चिकित्सकों के द्वारा, 8 सितंबर तक नि:शुल्क परामर्श
25
अगस्त से 8 सितंबर तक पूरे भारतवर्ष में 40वाँ नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा
रहा है । इस दौरान देशभर में राजकीय,निजी एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा
आम जन को नेत्रदान की प्रति जागरूक किया जाता है ।
नेत्रदानी नगरी
कोटा में शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा भी नेत्रदान जागरुकता का प्रयास
पिछले 14 वर्षों से लगातार जारी है । संस्था के द्वारा निशानी परिवारों को
विशेष पहचान दिलाने के लिए भी संस्था ने कई रोचक एवं प्रेरणादायक प्रयास
किए हैं । जिनको एक राष्ट्रीय पहचान भी मिली है ।
नेत्रदानी
परिवारों को चिकित्सा सुविधा में भी कुछ लाभ मिल सके, इसलिए नेत्रदानी
परिवार अपने परिवार के सदस्यों का नेत्र परीक्षण, 8 सितंबर तक,सरोया आई
हॉस्पिटल तलवंडी रोड पर नि:शुल्क करवा सकेंगे ।
इसी तरह शहर के
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ विनोद गौतम,(महावीर नगर विस्तार योजना) डॉ निरंजन
गौतम (दादाबाड़ी), होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शरद सक्सेना (वेलकम टावर,
दादाबाड़ी), डॉ आर एन भारद्वाज (भारद्वाज होम्योपैथिक क्लिनिक,अर्जुन गली,
स्टेशन क्षेत्र), डॉ कुलवंत गौड़,डॉ संगीता गौड़ (वसुंधरा विहार,बजरंग नगर)
के यहां पर भी 8 सितंबर तक नेत्रदानी परिवार नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं
। अधिक जानकारी के लिए 8386900102 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
26 अगस्त 2025
नेत्रदान पखवाड़े में,8 सितंबर तक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे, नेत्रदानी परिजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)