आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अगस्त 2025

कोटा ,, आगामी 5 सितम्बर ,, बाद नमाज़ जुमा , हुज़ूर स अ व की आमद की ख़ुशी में ,, आल इण्डिया सीरत कमेटी की ज़ेरे सरपरस्ती ,में कोटा में ऐतिहासिक जुलुस निकालने की तैय्यारियाँ अंतिम चरणों में है

 

कोटा ,, आगामी 5 सितम्बर ,, बाद नमाज़ जुमा , हुज़ूर स अ व की आमद की ख़ुशी में ,, आल इण्डिया सीरत कमेटी की ज़ेरे सरपरस्ती ,में कोटा में ऐतिहासिक जुलुस निकालने की तैय्यारियाँ अंतिम चरणों में है , जबकि आज बरोज़ इतवार ईद मिलादुन्नबी की चाँद की तस्दीक़ की बाउम्मीद , पंद्रह सो साला जश्न को लेकर चाँद दिखने पर ईद मिलादुन्नबी का परचम लहराया गया ,, ,कोटा जंगलीशाह बाबा परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में आज कोटा के सभी आलिम , मौलाना , मौलवी , मस्जिदों के इमाम , शहर के अलग अलग मोहल्लों से आये ज़िम्मेदार लोग शामिल थे , आल इन्डिया सीरत कमेटी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और राजस्थान सरकार में मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने बताया की , अमन , सुकून , खुशहाली , हरियाली , प्यार ,, मोहब्बत , नेकी ,, एक दूसरे की मदद , और क़ौमी एकता के पैगाम के साथ , कोटा या यह जुलुस ऐतिहासिक होगा , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने बताया की हुज़ूर स अ व का पैगाम , अमन , सुकून और खुशहाली का था , इसीलिए अमन का सफेद रंग का परचम लेकर जुलुस के दिन , बाद नमाज़ जुमा पांच सितम्बर को , नयापुरा चमन होटल से क़रीब एक लाख लोग , सफेद कपड़ों में अनुशासित तरीके से दरूद शरीफ पढ़ते हुए , जुलुस में चलेंगे , जुलुस में इस बार, हाथी , घोड़े , पालकी नहीं होंगे , ना ही डी जे बजाया जाएगा ,, मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने कहा के अमन के पैगाम के साथ , खुशहाली का भी पैगाम होगा ,और हरियाली के पैगाम के लिए कोटा शहर के अलग अलग मोहल्लों में इलाक़ों में , पंद्रह हज़ार पौधे लगाए जाएंगे , जुलुस में महिलाओं के लिए मनाही रहेगी , जबकि जुलुस के दौरान खाने पीने के सामानों के नीचे ज़मीन पर गिरकर बेहुरमती ना हो , इसका ख्याल रखा जाएगा , जुलुस हजीरे वाले बाबा ईदू शाह के यहां पहुंचकर आम संभा में बदल जाएगा , उसके बाद जो भी अपनी इच्छानुसार लंगर वगेरा के तहत तबर्रुक देना चाहे दे , सकेगा , मौलाना ने प्रशासन से भी शांतिपूर्ण सफल जुलुस संचालन के लिए मदद की अपील की है ,, ऑल इंडिया सीरत कमेटी ,कोटा जुलुस समिति के चेयरमेन न्याज़ भाई निक्कू ने कहा के चमन होटल से जुलुस चलेगा इसके पूर्व बैठकों का आयोजन लगातार चलेगा , जबकि जुलुस के सफल संचालन के लिए एक हज़ार से ज़्यादा वॉलंटियर तय्यार हैं , जो शांतिपूर्ण जुलुस के लिए मददगार होंगे , न्याज़ भाई निक्कू ने कहा के जुलुस में पहले आलिम ओलेमा होंगे फिर बीस साइकलें सजावट के साथ मदरसों में बच्चों द्वारा चलाई जाएँगी , फिर आम बुद्धिजीवी लोग होंगे , शहर के सभी ज़िम्मेदारांन होंगे , जो दरूद शरीफ पढ़ते हुए , शांतिपूर्ण तरीके से , कोटा सहित , देश भर की खुशहाली , अमन ,सुकून , हरियाली की दुआओं के साथ जुलुस में ,चलेंगे ,, निक्कू न्याज़ भाई ने बताया के जुलुस में इसके बाद दस दस साइकल सजावट के साथ होंगी , जुलुस पूर्ण रूप से अनुशासित रहेगा ,, उन्होंने जुलुस में एक लाख से भी ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताते हुए प्रशासन से इसी तरह की शांतिपूर्ण व्यवस्थाएं करने की अपील की , ,न्याज़ भाई निक्कू जुलुस को सफल बनाने के लिए कोटा शहर के अलग अलग कोने में , अलग अलग मस्जिद के इमामों , मौलानाओं के साथ बैठकें आयोजित कर रहे हैं , उन्होंने इस संबंध में प्रशासन के साथ भी प्राथमिक बैठक आयोजित की है ,, उन्होंने सभी आलिमों और शहर के अलग अलग हिस्सों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है के वोह जुलुस को कामयाब , शांतिपूर्ण तरीके से जुलुस निकले इसके लिए मदद करें ,, निक्कू न्याज़ भाई खुद अपने स्तर पर ही जुलुस से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए आर्थिक व्यवस्थाएं कर रहे हैं , , यह जुलुस आम जुलुस नहीं है , बल्कि हुज़ूर स अ व की पंद्रह सो साला आमद का ऐतिहासिक जुलुस है , जिसमे लाखों लोग दरूद शरीफ पढ़ेंगे दुआएं करेंगे और यह सब कोटा की धरती पर ऐतिहासिक होगा , कोटा की खुशहाली की दुआयें भी होंगी , इसके पूर्व मौलाना सईद अहमद ने भी मज़हबी तक़रीर की , जबकि हम्द ओ नात बेहतरीन रही , मौलाना अलाउद्दीन साहब ने आखिर में दुआओं के साथ बैठक में शुक्रिया अदा किया , फिर हुज़ूर की आमद मरहबा मरहबा के नारों की गूंज के बाद अमन का परचम लहराया , सभी ने एक दूसरे के गले लग कर बधाइयां दीं मुबारकबाद दी ,, दरगाह जंगली शाह बाबा के परिसर में , अमन का सफेद परचम लहराया गया , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने आखिर में जुलुस व्यवस्थाएं बताते हुए , अंतिम में आल इण्डिया सीरत कमेटी के फाउंडर रहे , पूर्व राज्य सभा सदस्य मरहूम मौलाना असारुल हक़ की मगफिरत की दुआएं भी कीं ,, बैठक में निजामुद्दीन बबलू , बशीरउद्दीन भाई कल्लू , अशफ़ाक़ बाबा, इरफ़ान गोरी , मोहम्मद ज़फर ठेकेदार , तबरेज़ पठान ,, अख्तर खान अकेला , अज़ीज़ अंसारी , तबरेज़ पठान ,,, शकील अहमद , साजिद जावेद, ज़ाहिद निज़ामी, अहमद खान, अरशद अंसारी, मौलाना रौनक अली, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे , ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...