श्रेष्ठ कॉर्निया संग्रहण व प्रत्यारोपण के लिए आई बैंक सोसायटी से सम्मानित हुए डॉ गौड़
2. आई बैंक सोसायटी, जयपुर से सम्मानित हुए डॉ गौड़
शाइन
इंडिया फाउंडेशन पिछले 14 वर्षों से,अनवरत हाडोती संभाग में
नेत्रदान,अंगदान और देहदान के लिए कार्य कर रही है । संस्था ने न सिर्फ
कोटा शहर बल्कि कोटा के आसपास के 200 किलोमीटर के दायरे में भी नेत्रदान
अंगदान और देहदान के प्रति आमजन को जागरूक करने में पूरा प्रयास किया है ।
शाइन
इंडिया संस्था ने प्रारंभ से ही नेत्रों के संकलन से ज्यादा,उनकी गुणवत्ता
पर ज्यादा ध्यान दिया है । यही कारण है की, कई बार 200 किलोमीटर दूर तक
जाने के बाद भी यदि कॉर्निया की गुणवत्ता ठीक नहीं है,तो उस कॉर्निया का
संग्रहण नहीं किया जाता है ।
पिछले तीन महीनों में शाइन इंडिया
फाउंडेशन ने हाडोती संभाग के ग्रामीण क्षेत्र बूंदी ,बारां और झालावाड़ से न
सिर्फ सर्वाधिक नेत्रदान प्राप्त किये बल्कि, बल्कि तिमाही का प्रदेश का
सर्वश्रेष्ठ 85% का प्रत्यारोपण भी दिया ।
इस अवसर पर ब्लिस्स
होटल, राजा पार्क जयपुर में आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान,जयपुर द्वारा
आयोजित विजन वर्कशॉप में ईबीएसआर के बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ
कुलवंत गौड़ को ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान की संख्या बढ़ाने,अधिक से
अधिक जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने एवं संकलित कॉर्निया का 85%
प्रत्यारोपण के लिए, आई बैंक सोसायटी जयपुर के सचिव व पूर्व आईएएस श्री एल
पी कोठारी द्वारा सम्मानित किया ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
15 जुलाई 2025
श्रेष्ठ कॉर्निया संग्रहण व प्रत्यारोपण के लिए आई बैंक सोसायटी से सम्मानित हुए डॉ गौड़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)