नगर निगम लाईसेन्स होने के बाद भी सीज कर रही दुकाने, लाइसेंस दिए जाने व रिनीवल किए जाने की मांग
- श्रीपुरा चिकन, ब्राईलर, मछली, मीट व्यापारी कल्याण संस्था ने लोकसभा अध्यक्ष को दिया ज्ञापन।
के डी ए
श्रीपुरा चिकन, ब्राईलर, मछली, मीट व्यापारी कल्याण संस्था ने लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन और नगर निगम की और से लगातार नियमविरूद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष अकरम ने बताया कि लाईसेन्स जारी करने, लाईसेन्सों को रिनीवल करने व सीज दुकान को सीज से मुक्त करने की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष से मांग की है। अकरम ने बताया कि नगर निगम लगातार मीट, मछली की दुकानों पर कार्रवाई कर रहा है, दुकानों के लाइसेंस होने के बाद भी, सम्पूर्ण कागजात होने के बाद भी उन्हें सीज किया जा रहा है। हम पूरे कोटा शहर के व्यापारी मीट के थोक विकेता एवं खेरीज मॉस कॉटकर बेचने का कार्य करते हैं तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे है। उपरोक्त व्यक्तियों को नगर निगम कोटा के कर्मचारी व अधिकारियों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। कुछ व्यक्तियों के पास लाईसेन्स हैं, लेकिन उनके लाईसेन्स रिनीवल नहीं किए जा रहे हैं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लाइसेंस नहीं को रिनीवल नहीं कर रहे और निगम एनओसी नहीं दे रही, नगर निगम की तानाशाही ऐसे ही चलती रही तो हजारों परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ जाएगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हम सभी व्यापारी लाइसेंस होने के बाद भी बेरोजगार हो रहे हैं, हम सरकार के नियमों की पालना करने को तैयार हैं, जो भी गाइड लाइन होगी उसके तहत व्यापार करेंगे, लेकिन लाइसेंस दिए जाए और जिनके पास हैं उन्हें रिनीवल किया जाए ताकी बरसों से चले आ रहे व्यापार पर संकट नहीं आए। इस अवसर पर कुरैशी, जब्बार कुरैशी, इकबाल हुसैन, नूर मोहम्मद, अब्दुल हलीम, बंसीलाल सामरिया,गजानंद, नरेश खींची,अकरम, रमेश सामरिया, नंद किशोर, लच्छीराम बागडी सहित कई व्यापारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई रोकने और लाइसेंस दिलवाए जाने, सीज दुकानों को खुलवाने की मांग की। इस दौरान कोटा शहर के अन्य व्यापारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)