कोटा विकास प्राधिकरण की चतुर्थ बैठक*
*1650 करोड़ रूपये का बजट पारित*
*दो नई आवासीय योजनाएं लॉन्च*
कोटा, 28 मई। कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) की चतुर्थ बैठक बुधवार को संभागीय आयुक्त एवं प्राधिकरण अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में केडीए सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कोटा के इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए 1650 करोड़ रूपये का बजट पारित किया गया। साथ ही, दो नई आवासीय योजनाएं भी लॉन्च की गई।
इस अवसर पर कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा दो नई आवासीय योजनाएं भी लॉन्च की गई। इसमें ‘‘नन्दग्राम’’ योजना एयरपोर्ट रोड पर बड़गांव के पास लॉन्च की गई है। इसमें अफोर्डेबल हाउसिंह को प्रोत्साहित करने के लिए ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी श्रेणी के 46 भूखंड एवं एमआईजी श्रेणी के 19 भूखंड उपलब्ध होंगे। इस योजना में पार्क, फेसिलिटी एवं फुटकर दुकानें भी प्रस्तावित की गई हैं। यह योजना 36 मीटर चौड़ी सड़क पर स्थित है जो बड़गांव को बूंदी रोड से जोड़ती है।
केडीए की दूसरी योजना ‘‘रस्टिक फार्म’’ बल्लोप, बूंदी रोड पर होगी। इसमें 18 फार्म हाउस एवं एक क्लब हाउस प्रस्तावित है। फार्म हाउस का क्षेत्रफल 1500 से 3000 वर्ग मीटर होगा।
बैठक में जिला कलक्टर बूंदी अक्षय गोदारा, केडीए आयुक्त ऋषभ मंडल, केडीए सचिव कुशल कोठारी, भूमि अवाप्ति अधिकारी मालविका त्यागी, निदेशक वित्त नीतू सिंह, निदेशक अभियांत्रिकी रविन्द्र माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)