आज भरतपुर के लाडले सपूत श्रीमान एस एस स्टोन साहब का निधन हो गया आप सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रार कोआपरेटिव के पद पर कार्यरत रहते हुए कोटा में आबाद हो गये थे।
श्री एस एस स्टोन साहब उस जमाने में डा भीमराव अम्बेडकर मिशन को समर्पित थे जिस जमाने में भरतपुर के लोग भी बाबासाहेब को पूरी तरह नहीं जानते थे आपने कोटा जैसे क्षेत्र में बाबासाहेब के मिशन के लिए काम किया आपने अपने खर्चे से बाबासाहेब की जीवनी तैयार कर छपवाई और उसका नि: शुल्क विवरण कर लोगों को बाबासाहेब के बारे में अवगत कराया।
भाजपा के गढ़ कोटा में रह कर आपने बाबासाहेब के मिशन के लिए काम किया तथा मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ बाबासाहेब की विचारधारा को फ़ैलाने का काम करते हुए अम्बेडकर जयंती मनाई तथा कुछ समय बाद 14 अप्रैल के दिन जयंती पर झांकियां निकालने की शिरूआत की । डॉ आंबेडकर साहब आदम कद प्रतिमा को स्थापित करवाया।
अपनी सेवानिवृत्ति के बाद आप बसपा में जुड़े रहकर चित्तौड़ गढ़ से लोकसभा चुनाव भी बसपा के टिकिट पर लड़ा आपने जीवन पर्यन्त मिशन के लिए काम किया कोटा क्षेत्र में जो जागृति आज मिशन और मिशनरी साथीयों की दिखाई देती है वह आपकी देन है।
आज आपका देहावसान हुआ तो यह क्षति केवल परिवार की ही नहीं बहुजन मूवमेंट ने एक सशक्त हस्ताक्षर खो दिया आज आपके बताए रास्ते पर चलने के लिए पूरी टीम लगी है।
आपका जाना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है हम आपके परिनिर्वाण के अवसर पर भरे मन से आपको श्रद्धांजलि ज्ञापित करते हैं तथागत से प्रार्थना है कि वह आपकी चेतना को शांति प्रदान करे तथा असमय हुए इस बज्रपात को परिजनों को सहने की शक्ति प्रदान करें यही कामना है।
आमीन!
विनित स्टोन
कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)