नैत्रदान-अंगदान विषय पर दो दिवसीय सन्दर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
2. जिला चिकित्सालय के सहयोग से नेत्रदान अंगदान बढ़ाने का प्रयास
सामान्य चिकित्सालय, बूंदी में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर विजय के आदेश अनुसार शाइन इंडिया फाउंडेशन एवं ईबीएसआर के बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ के नेतृत्व में नेत्रदान,अंगदान और देहदान के विषय में,पीएमओ कार्यालय बूंदी में, सभी विभागों के वार्ड प्रभारी, आईसीयू इंचार्ज ,रेजीडेंट चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ,फोरेंसिक विभाग के चिकित्सकों, एंबुलेंस स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी विभाग के कर्मचारी सहित पुलिस चौकी पर उपस्थित स्टाफ के साथ, दो दिवसीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया ।
मंगलवार को कार्यशाला के प्रथम दिन, ईबीएसआर अजमेर के प्रभारी भरत शर्मा ने सामान्य चिकित्सालय बूंदी के नेत्र सर्जन डॉ निजामुद्दीन के मार्गदर्शन में डॉ लतीफ़,आईसीयू डॉ पवन भारद्वाज,फोरेंसिक हेड डॉ आशीष शर्मा, पुलिस चौकी इंचार्ज वंदना शर्मा के साथ,नेत्रदान के कार्य को बूंदी शहर में किस तरह बढ़ाया जाये,उस विषय पर एक लघु वार्ता रखी गई । डॉ निजामुद्दीन ने तुरंत ही नेत्रदान के कार्य में सहयोग मिलने वाले जरूरी स्टाफ और चिकित्सकों को बुलाकर मौके पर ही जिम्मेदारी दी, इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने नेत्रदान जागरुकता पत्रक का विमोचन भी किया ।
इसी क्रम में आज डॉ कुलवंत गौड़,ने कॉर्निया की अन्धता,उसका निवारण, नेत्रदान की उपयोगिता, प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया और नैत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया । आईसीयू और इमर्जेंसी में होने वाली मृत्यु के लिये, डॉ गौड़ ने कहा कि,सभी मृतकों की आंखों को पूरी तरह बंद करके, उन पर गीली पट्टी लगाकर ही पार्थिव शव को रवाना करें, इससे नेत्रदान के लिए समझाइश होने तक आंखें पूर्णतया सुरक्षित रहती हैं ।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर विजय ने भी, उपस्थित वार्ड प्रभारी ओर चिकित्सकों को आदेशित करते हुए कहा कि, किसी भी वार्ड में यदि कोई मृत्यु होती है, तो उनके परिजनों को हिम्मत दिलाते हुए,और नेत्रदान के कार्य की महिमा बताते हुए,नेत्रदान के लिए समझाया जाये और साथ ही मृतक की मृत्यु का कारण और परिजनों के मोबाइल नंबर संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को उपलब्ध कराये जाए ।
कार्यशाला के उपरांत उपस्थित अरविंद मीणा, दिनेश कुमार चित्तौड़ा, राजेश कुमार मीणा, मुकेश कुमार बैरवा ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे,सभी संकल्पकर्ताओं को डॉ प्रभाकर विजय एवं शाइन इंडिया,बूंदी शाखा के ज्योति मित्र इदरीस बोहरा ने संस्था द्धारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
2. जिला चिकित्सालय के सहयोग से नेत्रदान अंगदान बढ़ाने का प्रयास
सामान्य चिकित्सालय, बूंदी में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर विजय के आदेश अनुसार शाइन इंडिया फाउंडेशन एवं ईबीएसआर के बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ के नेतृत्व में नेत्रदान,अंगदान और देहदान के विषय में,पीएमओ कार्यालय बूंदी में, सभी विभागों के वार्ड प्रभारी, आईसीयू इंचार्ज ,रेजीडेंट चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ,फोरेंसिक विभाग के चिकित्सकों, एंबुलेंस स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी विभाग के कर्मचारी सहित पुलिस चौकी पर उपस्थित स्टाफ के साथ, दो दिवसीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया ।
मंगलवार को कार्यशाला के प्रथम दिन, ईबीएसआर अजमेर के प्रभारी भरत शर्मा ने सामान्य चिकित्सालय बूंदी के नेत्र सर्जन डॉ निजामुद्दीन के मार्गदर्शन में डॉ लतीफ़,आईसीयू डॉ पवन भारद्वाज,फोरेंसिक हेड डॉ आशीष शर्मा, पुलिस चौकी इंचार्ज वंदना शर्मा के साथ,नेत्रदान के कार्य को बूंदी शहर में किस तरह बढ़ाया जाये,उस विषय पर एक लघु वार्ता रखी गई । डॉ निजामुद्दीन ने तुरंत ही नेत्रदान के कार्य में सहयोग मिलने वाले जरूरी स्टाफ और चिकित्सकों को बुलाकर मौके पर ही जिम्मेदारी दी, इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों ने नेत्रदान जागरुकता पत्रक का विमोचन भी किया ।
इसी क्रम में आज डॉ कुलवंत गौड़,ने कॉर्निया की अन्धता,उसका निवारण, नेत्रदान की उपयोगिता, प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया और नैत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया । आईसीयू और इमर्जेंसी में होने वाली मृत्यु के लिये, डॉ गौड़ ने कहा कि,सभी मृतकों की आंखों को पूरी तरह बंद करके, उन पर गीली पट्टी लगाकर ही पार्थिव शव को रवाना करें, इससे नेत्रदान के लिए समझाइश होने तक आंखें पूर्णतया सुरक्षित रहती हैं ।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर विजय ने भी, उपस्थित वार्ड प्रभारी ओर चिकित्सकों को आदेशित करते हुए कहा कि, किसी भी वार्ड में यदि कोई मृत्यु होती है, तो उनके परिजनों को हिम्मत दिलाते हुए,और नेत्रदान के कार्य की महिमा बताते हुए,नेत्रदान के लिए समझाया जाये और साथ ही मृतक की मृत्यु का कारण और परिजनों के मोबाइल नंबर संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को उपलब्ध कराये जाए ।
कार्यशाला के उपरांत उपस्थित अरविंद मीणा, दिनेश कुमार चित्तौड़ा, राजेश कुमार मीणा, मुकेश कुमार बैरवा ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे,सभी संकल्पकर्ताओं को डॉ प्रभाकर विजय एवं शाइन इंडिया,बूंदी शाखा के ज्योति मित्र इदरीस बोहरा ने संस्था द्धारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)