कोटा के जैन समाज आक्रोश
आज सवेरे जैन साधुओं पर हुए हमले के विरोध में जैन समाज के लोगों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन के डी अब्बासी कोटा,अप्रैल।मध्यप्रदेश के नीमच जिले सिंघौली के पास तीन जैन मुनियों के साथ निर्दयतापूर्वक मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में आज सवेरे श्री सकल जैन समाज और ओसवाल समाज संस्था के बैनर।तले भाजपा नेता पंकज मेहता के नेतृत्व में कोटा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जैन समाज के लोग आज सवेरे इकट्ठे होकर कलेक्टर पहुंचे। जैन समाज के लोग जुलूस के रूप में कलेक्टर पहुंचे। भाजपा नेता पंकज मेहता सहित जैन समाज के विभिन्न नेताओं ने बात रखी।
भाजपा नेता पंकज मेहता ने कहा कि 13 अप्रैल को सिंघौली से पैदल विहार कर 6 किलोमीटर दूर कछाला गांव में स्थित हनुमान मन्दिर में जैन संत शैलेश मुनि बलभद्र मुनि एवं मुनिद्र मुनि जी महाराज साहब रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए थे। देर रात्रि को 7-8 असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में सोते हुये तीनो मुनियों पर लाठी डंडो से अकारण हमला कर दिया।अभ्रदता की मारपीट के कारण मुनियों के गहरी चोटें आई है। सूचना होने पर सिंघौली जैन समाज के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तथा उन्होने ही मारपीट करने वाले दो असामाजिक तत्वों को पकड़ लिया। प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचें अन्य अपराधियों को भी पकड़ लिया गया। लेकिन उसे क्षेत्र के थाना अधिकारी का रवैया ठीक नहीं था। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शिकायत की गई है जल्द ही उक्त थाना प्रभारी को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि
उक्त अमानवीय एवं शर्मनाक घटना से पूरे देश के जैन धर्मावलम्बियों की भावना को ठेस पहुंची है तथा घटना के प्रति भारी आक्रोष है।
ज्ञापन देने वालों में श्री सकल जैन समाज के मुख्य संयोजक जे के जेनी,श्री मति रेखा हिंगड़,राकेश जैन, ओसवाल समाज संस्था के अध्यक्ष श्रीमाल गुनायचा महामंत्री पंजक भंडारी सहित जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)