अंत समय पर समझाइश से संपन्न हुआ नेत्रदान
2. घोर दुःख में बेटे बेटियों ने संपन्न कराया पिता का नेत्रदान
आज सुबह, पुरानी धान मंडी, रामपुरा निवासी सत्यनारायण मित्तल (नमक वाले) का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ । सूचना मिलते ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने सत्यनारायण की पत्नि गायत्री ,बेटे शानू,बेटियां मोनिका,श्वेता,अंतिमा से सत्यनारायण जी के नेत्रदान करवाने की समझाइश की ।
सत्यनारायण जी धार्मिक आस्था रखने वाले, विनम्र स्वभाव,और काफी मिलनसार व्यक्ति थे । प्रतिदिन की मथुराधीश जी मंदिर जाना,श्रीनाथजी दर्शन और गौ सेवा के बिना उनके दिन की शुरुआत नहीं होती थी । उनके इसी तरह के स्वभाव के कारण,घोर दुःख की घटना होने पर भी,परिवार के सभी सदस्यों ने नेत्रदान के बारे में सुनते ही स्वीकृति दे दी।
दीपेश की सूचना पर शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम के सदस्यों ने निवास स्थान पर परिवार के सभी सदस्यों के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान सत्यनारायण के भाई माणक चंद,चंदालाल,जगदीश,दामाद,अग्रसे न,डिंपल,मनीष, सहित सभी नाती पोते मौजूद थे ।
2. घोर दुःख में बेटे बेटियों ने संपन्न कराया पिता का नेत्रदान
आज सुबह, पुरानी धान मंडी, रामपुरा निवासी सत्यनारायण मित्तल (नमक वाले) का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ । सूचना मिलते ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने सत्यनारायण की पत्नि गायत्री ,बेटे शानू,बेटियां मोनिका,श्वेता,अंतिमा से सत्यनारायण जी के नेत्रदान करवाने की समझाइश की ।
सत्यनारायण जी धार्मिक आस्था रखने वाले, विनम्र स्वभाव,और काफी मिलनसार व्यक्ति थे । प्रतिदिन की मथुराधीश जी मंदिर जाना,श्रीनाथजी दर्शन और गौ सेवा के बिना उनके दिन की शुरुआत नहीं होती थी । उनके इसी तरह के स्वभाव के कारण,घोर दुःख की घटना होने पर भी,परिवार के सभी सदस्यों ने नेत्रदान के बारे में सुनते ही स्वीकृति दे दी।
दीपेश की सूचना पर शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम के सदस्यों ने निवास स्थान पर परिवार के सभी सदस्यों के बीच में नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान सत्यनारायण के भाई माणक चंद,चंदालाल,जगदीश,दामाद,अग्रसे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)