आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मार्च 2025

सीआई भूपेंद्र सिंह ने फेसबुक पर चेट करके व्यापारियों को प्रेमजाल में फंसाकर पैसे हङपने वाली गैंग के मुखिया सागर अग्रवाल और महिला को किया गिरफ्तार

 

सीआई भूपेंद्र सिंह ने फेसबुक पर चेट करके व्यापारियों को प्रेमजाल में फंसाकर पैसे हङपने वाली गैंग के मुखिया सागर अग्रवाल और महिला को किया गिरफ्तार के डी अब्बासी कोटा,मार्च। कोटा शहर के अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह नेफेसबुक पर चेट करके व्यापारियों को प्रेमजाल में फंसाकर पैसे हङपने वाली गैंग के मुखिया सागर अग्रवाल और महिला रहनुमा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले लाडपुरा कर्बला निवासी चेतन जांगिड़ उर्फ बिट्टू, बोरखेड़ा निवासी अल्तमस खान, बोरखेड़ा निवासी मुजम्मिल खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन पर किडनैप और पैसे हड़पने का आरोप है।
अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों का
तरीका वारदात इस तरह था।
अलीना नाम की लङकी जो विज्ञान नगर मे रहती है उसने बोम्बे योजना के रहने वाले सागर अग्रवाल को मुंह बोला भाई बना रखा है तथा दोनो मिलकर कोटा शहर के व्यापारियो को अपने प्रेमजाल में फंसा कर फिर उसको
पुलिस केस का डर बताकर रुपये ऐठने का काम कर रहे थे। अलीना ने Monikä Singhania (Äñshū) नाम से फेसबुक अंकाउन्ट बना रखा है जिससे वह कोटा शहर के लोगो से चैटिंग करती है तथा अपने प्रेम जाल में फंसा लेती है कुछ दिन चैटिंग करने के बाद उक्त अलीना व्यापारी को सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाती व्यापारी प्रेमजाल में फंस कर मिलने चला जाता तो वह वहां पर अपने साथी सागर उर्फ नन्नू व उसके साथियों को बुलाकर व्यापारी को पकङ कर बलात्कार का आरोप लगाने का बोल कर बंधक बना लेते फिर उसके पास पैसे व एकाउन्ट मे जो भी रकम होती थी वह निकाल लेते थे तथा फिर उसके तरफ से अपनी चैटिंग भी डिलेट कर देती थी फिर व्यापारी को छोङ देते थे।
इसी अलीना ने उघोग नगर इलाके में भी इसी तरह की वारदात की वहां पर आकांशा सिघांनिया बन कर फेसबुक पर चैटिंग करी तथा व्यापारी राजकुमार अग्रवाल से 45000 रुपये एकाउन्ट में डलवा लिये जिसमें भी वारदात के बाद अलीना फरार हो गई।
उक्त सागर अग्रवाल ने अपनी लिव इन रिलेशन में रहने वाली रहनुम्मा के द्वारा वर्ष 2024 में महावीर नगर में कैथुन निवासी सद्दाम के विरुद बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाया गया जिसमें राजीनाम कर लिया।
उक्त सागर अग्रवाल ने अपनी लिव इन रिलेशन में रहने वाली रहनुम्मा के साथ मिलकर थाना अनन्तपुरा में भी सागोद निवासी आदिल मिर्जा व आरीफ मिर्जा के विरुद भी प्रकरण दर्ज करवाया जिसमें बाद में माननीय उच्च न्यायालय में पेश होकर राजीनामा कर लिया।
कोटा शहर में इस लङकी द्वारा ओर कही भी वारदात कर किसी व्यापारी को शिकार बनाया है तो पीङित व्यापारी पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते है।
उक्त अलीना व उसका तथाकथित मुंह बोला भाई सागर अग्रवाल घटना के बाद फरार हो गये है जिनकी तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...