कांग्रेस के ज़िम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोग ,, काश राहुल गांधी की कही गई बातों को कोरी बकवास ना समझते ,, उनके कहे अल्फ़ाज़ों को , तुरतं , बिना किसी देरी के शत प्रतिशत लागू करते , तो आज कांग्रेस में भाजपा के छुपे लोगों से कांग्रेस को हो रहा है नुकसान , का जुमला , दर्जनों नहीं , हज़ारों नामज़द लोगों के निष्कासन की सूचि के साथ , गद्दारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया होता , लेकिन क्या पता , गद्दारों को जिन्हे बाहर का रास्ता दिखाना है , वोह खुद भी , भाजपा से गवर्न हो रहे हों , यही वजह है , के अभी तक ,, कोई एक्शन कांग्रेस में राहुल गांधी के आदेश कहो , निर्देश कहो , मंशा कहो , उसके मुताबिक़ कोई निष्कासन सूचि के साथ कार्यवाही नहीं हुई है , ,जी हाँ दोस्तों ,, में लगातार कांग्रेस में भाजपा के मुखबीरों , फूल छाप कोंग्रेसियों के बारे में कहता, लिखता रहा हूँ , खुद राहुल गांधी जब राष्ट्रिय अध्यक्ष थे , तब से ही उन्हें भी विस्तृत लिखता रहा हूँ , अभी हाल ही में फिर मेने एक आर्टिकल लिखा था , जिसमे फूल छाप भाजपा भक्त कोंग्रेसियों के कारण कांग्रेस जीती हुई बाज़ी हार रही है , लिखा था , खुद राहुल गांधी ने भी उक्त आलेख को , पढ़ा था ,, ऐसा वार रूम वालों ने बताया है , बस राहुल जी को तो कांग्रेस में छुपे भाजपा के मुखबीर ,,कांग्रेस के गद्दारों की सच्चाई समझ में आ गई , लेकिन उनके खुले बयान, कोंग्रेस में छुपे भाजपाइयों के खिलाफ कार्यवाही हो, आने के बाद भी , राजस्थान में , प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , ,प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा ,, कोटा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी , देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह , बूंदी जिला कांग्रेस अध्यक्ष की समझ में अभी तक राहुल गांधी की कोई भी बात नहीं आई है , या फिर इन लोगों के दिलों में , अनुशासन में , राहुल गांधी के किसी भी इशारे , किसी भी मंशा ,, कांग्रेस को भाजपा मुक्त करने के प्रयासों के प्रति कोई आदर सम्मान है ही नहीं , यह सब सच इसलिए साबित नज़र आता है , के कोटा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से भाजपा में खूब आया राम गया राम चला , कोटा लोकसभा का चुनाव कांग्रेस जीतने की स्थिति में होने के बावजूद भी , कांग्रेस की आंतरिक गद्दारी ,भीतरघाती की वजह से कोटा कांग्रेस लोकसभा प्रत्याक्षी चुनाव हारे , ,फिर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान के ऊपर जब योजनाबद्ध मुकुदमें बाज़ी ,, तोड़फोड़ हुई , तो भाजपा से हाथ मिलाये हुए कांग्रेस चुप रही , अभी भी कोटा में हज़ारों बीघा की भूमि के अतिक्रमण , कई औद्योगिक , आर्थिक घोटालों , निर्वाचित संस्थाओं के चुनावों के बगैर उन पर बिना निर्वाचन के क़ब्ज़े सहित कई ऐसे मामले है , जिसमे , कांग्रेस ,, कांग्रेस के नेता ,, कांग्रेस के पूर्व मंत्री , विधायक , सांसद के वर्तमान और पूर्व उम्मीदवार, अध्यक्ष, प्रभारी, चुप्पी साधे बैठे हैं , ,जिला अध्यक्ष द्वारा दी गई गद्दारों की लिस्ट , प्रदेश अध्यक्ष के पास है , खुद कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़े प्रह्लाद गुंजल की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष के पास है , चलो कोई बात नहीं , तो खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के समक्ष कोटा के ओरिजनल हालत है , लेकिन बूंदी और कोटा शहर , देहात के भाजपा भक्त कोंग्रेसी गद्दारों को आज भी ,,,,खासकर राहुल गाँधी की खुली मंशा ज़ाहिर होने पर भी उदाहरण स्वरूप भी नहीं हटाया गया है , बात साफ़ है , कोटा जिला कांग्रेस , बूंदी जिला कांग्रेस , प्रदेश कांग्रेस और खुद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने इस पर कोई प्रदेश स्तरीय मंथन , ,चिंतन नहीं किया है , और राहुल गांधी के इस , जीवन के पहले कड़वा सच उजागर करने वाले बयान की पालना इन ज़िम्मेदारों द्वारा तत्काल रूप से नहीं की जा रही हैं , ऐसे में तो फिर हम हारेंगे , भाजपा जीतेगी और हम , राहुल जी की नाकामयाबी , ई वी एम की बेईमानी का रोना रो रोकर इस कड़वे सच को छुपाकर फिर से भाजपा सत्ता में आये इसके सूत्रधार बनते रहेंगे , ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 098290 86339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)