आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 मार्च 2025

डॉ. प्रभात सिंघल की पुस्तक राजस्थान के साहित्य साधक का लोकार्पण

डॉ. प्रभात सिंघल की पुस्तक राजस्थान के साहित्य साधक का लोकार्पण
देश की सबसे पुरानी कोटा में संचालित साहित्यिक संस्था भारतेंदु समिति में रोज़मर्रा नियमित गतिविधियां हों, कोटा के साहित्यकार आंदोलन के साथ यह व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं, अख़्तर खान अकेला
के डी अब्बासी
कोटा 11 मार्च/ साहित्य समाज का दर्पण है, साहित्य लेखन में रोज़ मर्रा की घटनाएं, दुख दर्द, शामिल होते हैं, खुशी की बात हैं के कोटा के साहित्यकारों में डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल ने समन्वय स्थापित किया, आज कोटा में साहित्यक सर्जन, संगोष्ठियों, पुस्तक लेखन, साहित्यिक कार्यक्रमों का माहौल बना है, जो कोटा, राजस्थान, देश और समाज के लिये सुझाव ओर संरक्षण देने वाला है, उक्त उद्गार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे , विख्यात वकील, पत्रकार लेखक अख्तर खान अकेला नें कहा के सभी साहित्यकारों को मिलकर, देश की सबसे पुरानी कोटा में स्थापित साहित्यिक संस्था, भारतेंदु समिति में साहित्यिक सर्जन की नियमित गतिविधियां शुरू होने इसके लिये आंदोलनकारी प्रयास कर, साहित्यिक माहौल को पुनर्जीवित करें,
राजस्थान के साहित्य साधक पुस्तक का लोकार्पण सोमवार को तलवंडी में समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर होली की बाल कविताओं पर आधारित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया। समारोह में बूंदी के साहित्यकार रामस्वरूप मूंदड़ा मुख्य अतिथि, एडवोकेट अख्तर खान अकेला अध्यक्ष, जितेंद्र निर्मोही, रामेश्वर शर्मा रामू भैया, डॉ. शशि जैन विशिष्ठ अतिथि रहे और अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता कथाकार और समीक्षक विजय जोशी ने कहा कि यह पुस्तक साहित्य पर शोध करने वालों और साहित्यकार पाठकों के लिए उपयोगी ग्रन्थ साबित होगा। समारोह अध्यक्ष अख्तर खान ने श्री भारतेंदु साहित्य समिति को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर बल दिया।
संचालन करते हुए लेखक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि इसमें राजस्थान के प्रसिद्ध 62 साहित्यकार शामिल हैं जिनमें 11 प्रवासी साहित्यकार हैं। राष्ट्रीय होली बाल कविता में 8 राज्यों के 89 प्रतियोगियों ने भागीदारी की है। प्रतियोगिता का आयोजन
गांधीनगर गुजरात की समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत और कोटा की संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम के संयुक्त तत्वावधान में आर्यन लेखिका मंच, केसर काव्य मंच, रंगीतिका संस्थाओं के सहयोग से किया गया।
समारोह में होली बाल गीत प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगी कोटा की डॉ.अपर्णा पाण्डेय, अर्चना शर्मा, श्यामा शर्मा, पल्लवी दरक, बूंदी की सुमनलता शर्मा, भीलवाड़ा की शिखा अग्रवाल, कोटा के डॉ. रघुराज सिंह कर्मयोगी, विष्णु शर्मा हरिहर, राजेंद्र कुमार जैन ,
झालावाड़ के सुरेश कुमार नैयर, अदिति शर्मा, पल्लवन उच्च प्राथमिक स्कूल झालावाड़ की कक्षा 4 के मीस्टी माल्या, याना शर्मा और नमामि शर्मा को प्रशस्ति पत्र और साहित्य भेंट कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। साहित्यकारों ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगा कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। डॉ. वैदेही गौतम और डॉ. अपर्णा पाण्डेय ने आयोजन में सहयोग किया। समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित रहे।
-----------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...