देहदानी गौरव पट्टीका देख,शहरवासी देहदान के लिये हो रहे जागरूक,सप्ताह में 100 लोगों ने ली जानकारी
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के अनूठे प्रयास देहदानी परिवारों के घर के बाहर लगी
देहदानी गौरव पट्टीका से प्रेरित होकर,अब काफी लोगों में नेत्रदान के प्रति
जागरूकता बढ़ने लगी है, पिछले 15 दिनों से शहर में शाइन इंडिया फाउंडेशन
द्वारा ऐसे परिवारों के घरों पर देहदानी गौरव पट्टिका लगाई जा रही है, जहाँ
से पूर्व में देहदान हो चुके हैं । इस गौरव पट्टिका पर लिखा है कि,हमें
गर्व है कि,हम देहदानी परिवार हैं ।
जैसे-जैसे देहदानी परिवारों के
घरों पर यह पट्टीका लगती जा रही है, उससे प्रेरणा लेकर प्रतिदिन 5-6 कॉल
,देहदान के संबंध में जानकारी के लिये, संस्था सदस्यों के पास में आ रहे
हैं । शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि, यदि
संकल्प-कर्ता और उसके परिजनों को देहदान के संदर्भ में सटीक जानकारी दी
जाये,तो यह सुनिश्चित हो जाता है कि, भविष्य में दुखद घटना घटने पर देहदान
अवश्य संभव होगा ।
संस्था के साथ देहदान के विषय पर कार्य कर रही
सहयोगी संस्था रजत सेवा संस्थान के अध्यक्ष निर्मल दीक्षित ने बताया
कि,उनके संस्थान के माध्यम से बीते 10 दिनों से नेत्रदान,अंगदान,देहदान
जागरूकता अभियान चल रहा है । पिछले 5 दिनों में संस्थाओं के सहयोग से
तेजकरण शर्मा,अनिल गौतम, लतिका शर्मा,विनय गौतम,माया शर्मा,सीता अग्रवाल,
मधु मलिक, श्रीधर शर्मा, सुषमा भटनागर ने देहदान का संकल्प लिया,और महेंद्र
कुमार, राजरानी खूंगर,स्नेहा प्रभा, राकेश शर्मा,स्नेहलता शर्मा ने
नेत्रदान,एवं गुरदास मान, विद्या कुमारी,सनी ढींगरा ने अंगदान का संकल्प
लिया ।
डॉ गौड़ ने बताया कि 2 वर्ष से, हाडोती संभाग में नेत्रदान
केसाथ-साथ, देहदान के लिए भी, सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, घर घर
जाकर लोगों को देहदान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जा रही है । देहदान
के संदर्भ में जानकारी के लिए संस्था के मोबाइल नंबर 8386900102 पर कभी भी
संपर्क कर सकते हैं । संस्था के साथ हाडोती के 290 लोगों ने अभी तक देहदान
का संकल्प किया हुआ है ।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 मार्च 2025
देहदानी गौरव पट्टीका देख,शहरवासी देहदान के लिये हो रहे जागरूक,सप्ताह में 100 लोगों ने ली जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)