भीमगंजमण्डी क्षेत्र में हुई महिला की नृशंस हत्याकाण्ड का खुलासा, सब इंस्पेक्टर लईक अहमद की मेहनत से खुला मामला,आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में बाधा बनी हत्या का कारण
के डी अब्बासी
कोटा,मार्च। कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि भीमगंजमण्डी थाना क्षेत्र के हुसैनी नगर में हुई महिला की सनसनीखेज हत्याकाण्ड के आरोप में अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू को गिरफ्तार किया है। इस हत्या का खुलासा मकबरा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर लईक अहमद की मेहनत से हुआ। पुलिस सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार महिला की हत्या होने के बाद सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचने वाले सब इंस्पेक्टर लईक अहमद और भीमगंज मंडी थाने के सब इंस्पेक्टर राजकुमार थे। हत्यारे अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू के हाथ में लगी हुई थी इसलिए पुलिस का इस पर ज्यादा शक नहीं जा रहा था। लेकिन जब मकबरा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर लईक अहमद शक था कि हत्या इसी ने की है। सब इंस्पेक्टर लाईक अहमद ने जब कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या करना स्वीकार कर लिया।
हत्यारेअमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू
ने मंगलवार देर रात्रि लगभग दो बजे से तीन बजे के बीच पुरानी रंजीश को लेकर घर मे घुसकर चाकू से ताबडतोड वार कर सुमित्रा बाई की बेरहमी से नृशंस हत्या कर दी व मृतका के भांजे अरविन्द पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। हत्यारेअमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू
से पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह मृतका सुमित्रा के देवर की लडकी को फोन पर बातचीत करने के लिए दबाव बनाता था जिसके लिए सुमित्रा व उसके भाई अरविन्द ने बात करने से मना किया था इसी कारण से रंजीश हो गई इसी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया।
सूत्रों की माने तो यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। घायल अरविंद और हत्यारा अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू दोनों दोस्त बताए गए है और जिस लड़की और हत्यारे अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू
के बीच बातचीत बताई गई है वह अरविंद की बहन बताई गई है। जब दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी मिली तो लगभग दो महीने पहले उस लड़की को उसके शामगढ़ के नजदीक गांव भेज दिया गया। हत्यारा अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू उस लड़की से मिलने के लिए चार पांच दिन पहले लड़की के गांव पहुंच गया जहां उसकी जमकर पिटाई की गई। खबर यह भी है की हत्यारा अरविंद की हत्या करने आया था लेकिन महिला के जाग जाने से और हत्यारे से कड़ा मुकाबला करने से वह बच गया।सूत्रों के अनुसार हत्यारे अमीर मोहम्मद उर्फ शिब्बू
को शक था की लड़की को गांव भिजवाने में अरविंद और मृतका सुमित्रा का हाथ है। पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक गठित पुलिस टीम- में सीआई रामकिशन गोदारा
सब इंस्पेक्टर राजकुमार, मकबरा थाना प्रभारी
सब इंस्पेक्टर लईक अहमद, भीमगंज मंडी थाने के कांस्टेबल
शिवकुमार, लोकेश
किशनगोपाल,
विनोद, राजेश,रविन्द्र कानि.
गठित टीम नं. 2
बोरखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह, कांस्टेबल मुकेश, दिनेश, हेमन्त,
नेताराम प्रवीण कुमार, दीपक शामिल थे।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे विशेष भुमिका भीम मंडी थाना प्रभारी
रामकिशन गोदारा, कांस्टेबल लोकेश, किशनगोपाल की बताई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)