नईमुद्दीन गुड्डू को पुनः लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नियुक्ति को बहाल करने पर बनाया जश्न, जागरण जमकर हुई आतिशबाजी के डी अब्बासी
कोटा, मार्च।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर घटोत्कच चौराहे पर जोरदार नारे लगाते हुए आतिशबाजी की और सभी लोगों का मुह मीठा कर स्वागत किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण के अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी ने बताया कि कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को निष्कासित कर भाजपा सरकार द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत लाडपुरा पंचायत समिति में कार्यवाहक प्रधान बनाया, जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय ने नईमुद्दीन गुड्डू द्वारा याचिका पर संज्ञान लेते हुए जारी आदेश में नईमुद्दीन गुड्डू को पुनः लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नियुक्ति को बहाल कर दिया गया है, जिसका सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज स्वागत किया।
देहात जिला सचिव चेतन सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटोत्कच चौराहे पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और नईमुद्दीन गुड्डू व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर ने आदेश जारी कर गत 28 फरवरी को लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को निलंबित किया था, सरकार ने यह निलंबन राजनीतिक द्वेषता की वजह से किया है, जिस पर माननीय उच्चतम न्यायालय ने सरकार के निर्णय पर रोक लगा दी है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण के अध्यक्ष जयेश श्रृंगी ने कहा कि कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद भाजपा के हेमंत यादव को प्रधान का चार्ज मिलना लोकतंत्र और जनता के अधिकारों का उल्लंघन है। यह साफ दर्शाता है की राजस्थान भाजपा सरकार ने यह निलंबन राजनीतिक द्वेषता की वजह से किया है, जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने सरकार के निर्णय पर रोक लगा कर यह स्पष्ट कर दिया कि सरकारें अपनी मनमानी नहीं कर सकती।
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी, जयेश श्रृंगी, देहात जिला सचिव चेतन सोलंकी, शहर जिला सचिव राहुल पुरसवानी, जिला सेवादल महासचिव शाहनवाज शेख, जियाउद्दीन राजा, शशांक जोशी, सचिन रजक, विजय कुमार, कुशाल सेन, करण जैन, नैतिक चक्रवर्ती, मनीष आर्य, मोनू बना, वेदप्रकाश गुर्जर, इरफान पठान, प्रताप सिंह हाड़ा, ज़ुल्फ़िकार अली, राधेश्याम बागड़ी, पूर्वांश नामा, पंकज आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)