कोटा शहर में डिवाइडरों के बीच बनाए जा रहे कट्स का मामला अदालत में पहुंचा
कोटा। कोटा शहर में डिवाइडरों के बीच बनाए जा रहे कट्स का मामला स्थाई लोक अदालत में पहुंच गया है। शहर में मौजूद खतरनाक कट्स को शीघ्र बंद करें। इसके लिए शहर के चार जागरूक नागरिकों ने लोक अदालत में जनहित याचिका दायर की है । इस पर लोक अदालत ने जिला कलेक्टर, कोटा विकास प्राधिकरण सचिव एवं यातायात पुलिस उप अधीक्षक को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। याचिका पर सुनवाई 18 मार्च को होगी।
वकील लोकेश कुमार सैनी, पत्रकार जगदीश अरविंद, स्वतंत्र पत्रकार धर्म बंधु आर्य एवं जगदीश प्रसाद नायक ने जिला कलेक्टर, कोटा विकास प्राधिकरण सचिव एवं यातायात पुलिस उप अधीक्षक को पार्टी बनाया है। उन्होंने बताया कि कोटा शहर में सड़क हादसों की संख्या एवं इससे मृतकों की संख्या इंटर बढ़ती जा रही है जब काफी चिंताजनक है यह प्रशासन की अनदेखी एवं समन्वय की कमी के कारण सड़क सुरक्षा उपायों में सुधार नहीं हो पाया है। शहर में मौजूद जानलेवा कट्स दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है । एयरपोर्ट, कुन्हाड़ी, दादाबाड़ी विज्ञान नगर , कोटड़ी, डीसीएम नयापुरा एग्जॉटिका मैरिज गार्डन के सामने बूंदी रोड सुभाष नगर सहित शहर के कई स्थानों पर ऐसे कट्स मौजूद है। जो हादसों को बढ़ा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि हाल ही में जयपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए थे जिनमें ऐसे खतरनाक कट्स को बंद करने का निर्देश था। परंतु प्रशासन की अनदेखी, उदासीनता एवं तालमेल की कमी से अब तक इस संदर्भ में ठोस कार्य नहीं किया गया है। हादसों में कट्स के कारण जान गवाने वाले लोग प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा खतरनाक कट्स को बंद किया जाना एवं सड़क सुरक्षा के उपाय को शक्ति से लागू किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।
याचिकाकर्ताओं ने बताया कि उक्त कट्स पैदल चलने वालों, साइकिल सवारों और वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। कई स्थानों पर कट्स से यातायात अव्यवस्थित हो रहा है। जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ती है। ट्रैफिक संकेतों एवं सुरक्षा उपायों की नियमित निगरानी भी नहीं की जा रही है।
विगत तीन सालों में सड़क हादसों, मृतकों एवं घायलों का आंकड़ा ट्रैफिक कार्यालय के अनुसार निम्न प्रकार है -
2022 में हादसे 444, मृतक 111 एवं घायल 432
2023 में हादसे 592, मृतक 114 एवं घायल 642
2024 में हादसे 492, मृतक 117 एवं घायल 528
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)