विभिन्न संस्थाओं द्वारा तलवंडी में साहित्यकार पुरुषोत्तम पंचोली का अभिनंदन
के डी अब्बासी
कोटा 2 फरवरी / साहित्यकार और पत्रकार पुरुषोत्तम पंचोली का आज शहर की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं ने सामूहिक अभिनंदन कर अभिनंदन पत्र भेंट किया। पुरुषोत्तम पंचोली को उनके रचनात्मक पत्रकारिता योगदान के लिए नई दिल्ली का प्रतिष्ठित " ट्रू मीडिया सम्मान " आगामी 15 से 25 फर वरी.'25 तक आयोजित होने वाले नेपाल के काठमांडू में चौबीसवें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में प्रदान किए जाने की घोषणा के मद्देनजर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन समरस संस्थान साहित्य सृजन कोटा इकाई, केसर काव्य मंच और संस्कृति, साहित्य,मीडिया फोरम कोटा के तत्वावधान में तलवंडी में किया गया। इन संस्थाओं सहित आर्यन लेखिका मंच कोटा, ज्ञान भारती कोटा, ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी कोटा, रंगीतिका साहित्य,संगीत संस्था, अखिल भारतीय साहित्य परिषद कोटा इकाई, शिशु भारती शिक्षा समूह की और से पंचोली का माल्यार्पण कर ,साफा बांधा कर, उपर्णा ,शाल ओढ़ा कर और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
समारोह में शृंगार विषय पर आयोजित निबंध और कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। प्रति माह प्रकाशित होने वाले " अनुनाद ई - बुलेटिन का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया।
अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम पंचोली ने कहा कि ऐसे आयोजनों से साहित्य और पत्रकारिता को बढ़ावा मिलता है। अपनों के बीच जो सम्मान होता है वह किसी भी वैश्विक सम्मान से बड़ा है। मुख्य वक्ता कथाकार एवं समीक्षक विजय जोशी ने पंचोली के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अभिनंदन पत्र का वचन किया। अपने आशीर्वचन में रामेश्वर शर्मा ' रामू भैया ' एवं जितेंद्र ' निर्मोही ', मुख्य अथिति शिशु भारती शिक्षण समूह के चेयरमैन योगेंद्र शर्मा, अध्यक्ष केसर काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ. प्रीति मीणा, शिक्षाविद अतुल चतुर्वेदी, पत्रकार धीरेन्द्र राहुल और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. कृष्णा कुमारी ने शृंगार आधारित काव्यपाठ किया। विशिष्ठ अतिथि समरस संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने सभी का आभार व्यक्त कर संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। शशि जैन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। समरस संस्थान की कोटा इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन ने सभी का मोतियों की माला पहना कर स्वागत किया।संचालन डॉ, प्रभात कुमार सिंघल ने किया। कार्यक्रम में एडवोकेट अख्तर खान अकेला,चित्रकार अखिलेश बेगरी, ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक के. एल. जैन, साहित्यकार रेखा पंचोली, स्नेहलता शर्मा, रूप जी रूप, डॉ. युगल शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
-------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)