कोटा में ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा ज्ञापन
- मीडियाकर्मी को मिले प्रशासनिक सदस्यता और योजनाओं का लाभ - जिलाध्यक्ष रवि सामरिया
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के शहर जिलाध्यक्ष रवि सामरिया के नेतृत्व में सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कोटा निवास पर भेंट कर एक 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें आइमा कोटा जिले के पांच सौ सदस्यों सहित संभाग के पांच हजार से अधिक गैर-अधिस्वीकृत और अधिस्वीकृत, प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों और वेब रिपोर्टर एवं युवा इनफ्लुएंसर व मीडिया संगठनों को बड़ी राहत प्रदान करने की मांग की गई। इस मौके पर जेबा पटेल, आलोक चौरसिया, सौरभ गुप्ता, नैतिक राठौड़ आदि सदस्य मौजूद रहे।
एसोसिएशन की मुख्य मांगें मुख्यत स्थानीय जिला प्रशासन के नेतृत्व में एक प्रेस मीडिया कमेटी बनाने व विभिन्न मीडिया संगठनों के एक-एक पदाधिकारी को उसमें सदस्य नियुक्ति की मांग रखी। जिलाध्यक्ष रवि सामरिया ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को वर्तमान में मीडियाकर्मियों के हालातों से भी रुबरु करवाया और अभाव अभियोग झेल रहे मीडियाकर्मी के निराकरण के लिए टोल टैक्स, जीवन बीमा, मेडिकल डायरी सहित निशुल्क आवासीय योजना, शैक्षणिक स्कॉलरशिप, रियायती दरों पर सरकारी विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग भर्ती में स्थानीय पत्रकारों को प्राथमिकता के लाभ दिलाने का भी आग्रह निवेदन किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरी बात सुनी और उक्त विषय में समाधान कराने का पूर्ण आश्वासन दिलाया। कोटा संभाग के कई मीडिया संगठनों ने इस मुहिम की सराहना की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)