आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 फ़रवरी 2025

 

भारत जोड़ो यात्रा में मौलाना फज्ले हक़ व धर्मगुरुओं के साथ 20 मिनट चले राहुल गांधी , साथ में तराना भी गाया :
*सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दुस्तान हमारा ।*
कोटा, 10 दिसम्बर
पीस मिशन सोसाइटी के संस्थापक मौलाना फज्ले हक़ के नेतृत्व में केशवराय पाटन में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई धर्मगुरुओं का प्रतिनिधि मण्डल भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ 20 मिनट चला।
मौलाना फज्ले हक़ के साथ प्रतिनिधी मण्डल में पण्डित अरविन्द भारद्वाज, गुरुनाम सिंह सिख धर्माचार्य गुरुद्वारा अमगढ़ बून्दी रोड, चन्दन चन्द्रा फादर CNIचर्च कोटा।
चारोंधर्मगुरुओं ने अम्न शान्ति का प्रतीक सफ़ेद झंडा राहुल गांधी को भेंट कर आशीर्वाद दिया , साथ में तराना भी गाया *सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दुस्तान हमारा ।*
व अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया जिसमें अभिनन्दन करते हुए लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा उस समय प्रारम्भ हुई जब भारतीय जन मानस को साम्प्रदायिक उन्वाद की तरफ धकेला जा रहा है।
नफरत के माहौल को प्यार मोहब्बत भाईचारे , व साम्प्रदायिक सौहार्द में
बदलने के लिए आपको शुभकामनाएं ।
राहुल गांधी ने धर्मगुरुओ से आह्वान किया हर धर्म की शिक्षा मानवता की सेवा है इस सेवा में धर्मगुरुओं का बड़ा योगदान है । सब धर्मगुरुओं से इस सम्बन्ध में सलाह ली।
धर्मगुरुओं ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि हम सब मिलकर मानवता के धर्म को बढ़ायेंगे । देश से नफ़रत के माहौल को मिटाकर प्यार मोहब्बत का पैगाम जन-जन तक पहुँचाएँगे ।
- पण्डित अरविन्द भारद्वाज
सचिव पीस मिशन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...