आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जनवरी 2025

कोटा की धरती पर पत्रकारिता में प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में अपनी जीवंत पत्रकारिता साबित करके दिखाने वाले, भाई प्रणय विजय को उनके जन्म दिन पर ढेरों बधाइयां, मुबारकबाद, भाई प्रणय विजय ने तो कमाल ही कर दिया ,

 

कोटा की धरती पर पत्रकारिता में प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में अपनी जीवंत पत्रकारिता साबित करके दिखाने वाले, भाई प्रणय विजय को उनके जन्म दिन पर ढेरों बधाइयां, मुबारकबाद, भाई प्रणय विजय ने तो कमाल ही कर दिया , प्रणय विजय , ने पिछले दिनों, , ऐ वन न्यूज़ चैनल के लिए , पुरे 12 घंटे से भी अधिक समय की लाइव रिपोर्टिंग , चंबल , कोटा के विकास , सोंदर्यकरण पर , लगातार बिना रुके करने के मामले में , विश्व गिनीज़ रिकॉर्ड बनाया है , ,भाई प्रणय विजय को , उनकी इस कामयाबी के लिए , ओर उनके जन्म दिवस पर बधाई , मुबारकबाद , , 21 मई शनिवार को सुबह सात बजे ,ठीक केशवराय पाटन , चंबल तट पर , इतिहासविद , फ़िरोज़ अहमद के साथ , चंबल के इतिहास , कोटा के इतिहास के साथ , शुरू लाइव रिपोर्टिंग , बिना रुके , दिन भर लगातार चलती रही , केमरामेन के हाथ में कैमरा ,, प्रणय विजय के हाथ में ऐ वन न्यूज़ चैनल का लोगो , पूरी टीम साथ में , अलग अलग स्थानों पर कोटा के सोंदर्यकरण , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल के बेहिसाब ऐतिहासिक कार्यों की जीवंत रिपोर्टिंग , अलग अलग लोगों से सम्पर्क , कोटा के विकास , सोंदर्यकरण, , समस्या , समाधान ,भविष्य की योजनाओं को लेकर, हज़ारों हज़ार सवालों के साथ ,प्रणय विजय चलते रहे , बोलते रहे , कैमरे को लाइव रखा , वोह उतरते तो लाइव , कार में बैठते तो कार में किसी भी व्यक्ति के साथ लाइव , विकास कार्यों के आसपास लाइव , इसी दौरान , कभी थकते , प्यास लगती तो एक हाथ से रिपोर्टिंग , एक हाथ से पानी पीते , ठंडा पीते ,चलते चलते ही खाना खाते , चंबल से शुरु होकर , चंबल रिवर फ्रंट पर , प्रणय विजय की यह ऐतिहासिक लगातार बिना रुके ,12 घंटे 17 मिनट की रिपोर्टिंग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोटा को प्रमोट करने के लिए काफी है , ,प्रणय विजय की यह लगातार 12 घंटे की लाइव रिपोर्टिंग को, विश्व स्तर पर ,गिनीज़ रिकॉर्ड में , विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया है , क्योंकि इसके पुर , ब्रिटिश के एक पत्रकार ने, 7 घंटे की लगातार रिपोर्टिंग करके , इतिहास बनाया था , बाक़ी स्टूडियो में बैठकर , लाइव का रिकॉर्ड अलग रहा है , ,,,,प्रणय विजय किसी पहचान के मोहताज नहीं , वोह राजस्थान के बढे बढे दैनिकों में सफलतापूर्वक पत्रकारिता कर चुके हैं , जबकि , खुद की इनकी मैगज़ीन राष्ट्रिय स्तर पर प्रसिद्ध रही है ,इनका खुद का यू ट्यूब चैनल , लाखों सब्सक्राइबरों ने पसदं किया है , इन्होने , कई नॉविल भी लिखे हैं , जिन्हे लोगों ने काफी सराहा है ,, अब प्रणय विजय ,, का यह विश्व रिकॉर्ड , उनके मान सम्मान के साथ , कोटा का भी गौरव बढ़ाएगा ,,,भाई प्रणय विजय , ऐ वन न्यूज़ चैनल के , अनिल लोढ़ा , रूबी खान , सहयोगी टीम के सभी साथियों को बधाई , ,मुबारकबाद ,, वरिष्ठ पत्रकार प्रणय विजय का जन्म 21 जनवरी 1974 को झालावाड़ में हुआ प्रणय विजय ने बीएससी तक शिक्षा झालावाड़ राजकीय महाविद्यालय से प्राप्त की इसके पश्चात उन्होंने कोटा कॉलेज से एम ए की डिग्री हासिल की । प्रणय विजय को बचपन से ही लिखने का शोक था उनके 800 से ज्यादा आर्टिकल, कविताएं पूरे देश के प्रमुख समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए इसी दौरान वर्ष 1998 में उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत देश की धरती लाडपुरा में प्रशिक्षु पत्रकार के तौर पर शुरू की इसके बाद वह दैनिक नवज्योति में काम करने लगे और वर्ष 2000 से दैनिक भास्कर जयपुर फिर दैनिक भास्कर कोटा में अपनी सेवाएं देने लगे परंतु प्रणय विजय का कैनवास बड़ा था इसलिए उन्होंने दैनिक भास्कर छोड़ अपना स्वयं का पब्लिकेशन शुरू किया. जिससे उन्होने अपने जासूसी उपन्यास भगवान से बड़ा प्रकाशित किया जिस ने देश भर में बिक्री के रिकार्ड बनाये , इसके बाद प्रणय विजय ने कोटा शहर में पहली बार शिक्षा , चिकित्सा की अनेक जनरल बुक्स निकाली , कोटा शहर में कैलेंडर टेलीफोन डायरेक्टरी की शुरुआत की ।विज्ञापन जगत में धूम मचाने के बाद प्रणय विजय ने अपनी मासिक मैगजीन पर्ल आफ द न्यूज शुरू की , प्रणय विजय ने मीडिया मैनेजमेंट की कंपनी भी शुरू की जिसके तहत उन्होंने श्याम शर्मा का लोकसभा चुनाव भवानी सिंह राजावत के 2 विधानसभा चुनाव तथा चंद्रकांता मेघवाल के 2 विधानसभा चुनाव का मीडिया मैनेजमेंट किया और सफलता प्राप्त की
चुनाव प्रबंधन के साथ साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस व प्रेस कैंपेनिंग का काम भी शुरू किया जिसमें उन्होंने वसुंधरा राजे से लेकर लालकृष्ण आडवाणी नरेंद्र मोदी जैसे दिग्गज राजनेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई सफलता से संपन्न करवाई । लेखन प्रकाशन के साथ-साथ रणविजय ने आईटी क्षेत्र में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़े वे आईटी क्षेत्र में अपनी सक्रियता की वजह से उन्हें भारतीय जनता पार्टी काआईटी विभाग का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया वे 3 वर्ष तक इस पद पर रहकर पूरे राजस्थान के हर जिले में आईटी विभाग की स्थापना की , पर किसी विचारधारा में कैद होना उनको रास नही आया तो आईटी छोड़ वापस अपने पत्रकारिता कार्य को शुरू किया पर इस बार प्रणय विजय ने इसकी शुरूआत यूट्यूब से की ओर इस क्षेत्र में भी सफलता के झंडे गाड़े ।आज उनका चेनल पीटीवी हिंदुस्तान राजस्थान के सबसे बड़े चैनल में शुमार है । प्रणय विजय कोटा के इकलौते ऐसे यूट्यूबर हैं जिनके वन मिलियन से भी बहुत ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हुए ,, प्रणय विजय को उनके जन्म दिन पर पुरखुलूस दुआओं के साथ बधाई मुबारकबाद,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...