धर्मं गुरु शंकराचार्य ने ऐलान किया है , जो , गौ हत्या से जुड़े हैं ,, वोह हिन्दू नहीं है ,, यक़ीनन सही बात है , लेकिन में कहता हूँ , गो हत्या से जुड़ा शख्स मुस्लिम भी नहीं है , यह बात यूँ ही खत्म नहीं होगी , शंकराचार्य का यह संदेश ,, हिंदूवादी संगठनों , आर एस एस के पदाधिकारियों , को सोचना होगा , चिंतन करना होगा ओरिजनल हिन्दू , ओरिजनल मुस्लिमों , धर्मगुरुओं , साधू संतों को गो संरक्षण के लिए खुला अभियान चलाना होगा , आप देश के प्रधानमंत्री हैं , देश के राष्ट्रपति हैं , सरकार आपके नियंत्रण में हैं , और देश में गोसंरक्षण क़ानून आप बना नहीं पा रहे , देश के अलग अलग राज्यों के गो हत्यारे सरकार का हिस्सा है , देश भर में बीफ के कत्लखाने हैं , व्यापार हैं , और बात हिन्दुवाद की करते हैं , दूसरी तरफ हिन्दुवाद की बात करने वाली सभी सरकारों में गो संरक्षण के नाम पर , स्टाम्प ड्यूटी टेक्स , शराब टेक्स वगेरा वगेरा के ज़रिये हर रोज़ करोड़ों करोड़ रुपये कमाए जा रहे हैं , लेकिन ,, गांय निराश्रित होकर आज भी सड़कों पर ,, सड़क दुर्घटनाओं में मारी जा रही हैं , सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं , गोशालाओं में घोटाले हैं , , सरकार आम जनता से गोसंरक्षण के नाम पर जो करोड़ों करोड़ ,, नहीं अरबों अरब रूपये वसूल कर रही हैं , उससे गोसरक्षण कैसे हो रहा है , रुपया जा कहा रहा हैं , दोषियों को सज़ा क्यों नहीं मिल रही है , देश भर में यूनिफॉर्म , काऊ प्रोटेक्शन एक्ट ,, जो मेने सैकड़ों बार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी को भेजकर लागू करने के लिए निवेदन किया है , उसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा , इन पर जवाब इन सरकारों से , शीर्ष नेताओं से मांगने की ज़िम्मेदारी , साधू संत , वोह साधु संत जो सरकार में मंत्री , मुख्यमंत्री बनने के भूखे नहीं , सिर्फ धर्म आधारित व्यवस्थाएं लागू करने के लिए जंगलों , मठों में रहकर संघर्ष कर रहे हैं , उन्हें आंदोलन करना ही चाहिए , साधू संत ही क्यों , इनके साथ , मौलवी , मुल्ला , क़ाज़ी ,, मुफ्तियों को भी जुड़ना चाहिए , ,अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)