नेत्रदान के लिए जमीन से जुड़े कोटा संभाग के सहयोगियों का होगा सम्मान
2. शाइन इंडिया करेगा उनका सम्मान, जिन्होंने बढ़ाया संभाग में नेत्रदान
13
वर्षों से हाड़ौती संभाग में नेत्रदान,अंगदान और देहदान के लिए अनवरत कार्य
कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन ने अपने अभियान की शुरुआत बहुत ही
जमीनी स्तर से प्रारंभ की थी,एक वर्ष में दो नेत्रदान से प्रारंभ हुई
संस्था, आज 13 वर्ष के बाद,1 वर्ष में 250 दिवंगतों के नेत्रदान प्राप्त
करने में सहयोग कर रही है ।
नेत्रदान के कार्य को राष्ट्रीय स्तर से
अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाने में संस्था के
स्वयंसेवकों-ज्योति-मित्रों का बहुत बड़ा योगदान है, संस्था शाइन इंडिया
फाउंडेशन ऐसे ज्योति-मित्रों के लिए इस शनिवार 7 दिसंबर को जवाहर नगर
पेट्रोल पंप के पीछे स्थित एलेन के सत्यार्थ भवन में, शाम 4:00 से एक शाम
'नेत्रदान के सहयोगियों' के नाम कार्यक्रम को आयोजित कर रही है ।
इसी
कार्यक्रम में संस्था हाड़ौती के 70 से अधिक ऐसे जुनूनी, कर्मठ,स्वयंसेवक
का सम्मान भी करेगी, जिनकी वजह से शाइन इंडिया फाउंडेशन का नेत्रदान अभियान
छोटे-छोटे गांव कस्बों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है । जिन्होंने
अपने प्रयासों से 10 से अधिक नेत्रदान जागरूकता कार्यशालाएं एवं शोक का समय
आने पर अपने परिवारों में नेत्रदान संपन्न कराया है ।
4 घंटे के इस
रोचक कार्यक्रम में सर्वप्रथम, संस्था के साथ काफ़ी समय से कंधे से कंधा
मिलाकर कार्य कर रहे,ज्योति मित्रों का सम्मान होगा । जिसके मुख्य अतिथि
उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री ताराचंद जी गोयल,अध्यक्षता माननीय श्री आलोक
कुमार,अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं संस्थापक एवं संरक्षक
दधिचि देहदान समिति,नई दिल्ली,एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व पुलिस
महानिदेशक कपिल गर्ग एवं पुलिस महानिरीक्षक कोटा संभाग श्री रवि दत्त गौड़
होंगे ।
इसी क्रम में आज शाम को पुलिस महानिरीक्षक श्री रवि दत्त
गौड़ ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया,इस दौरान गीतांजलि संस्था के
संस्थापक विश्वामित्र दाधीच और शाइन इंडिया से डॉ कुलवंत गौड़ उपस्थित थे ।
संस्था
सचिव डॉ संगीता गौड़ ने बताया कि, कार्यक्रम में संभाग के उद्योगपति,
शिक्षाविद,चिकित्सक, राजकीय एवं निजी संगठनों के शीर्ष अधिकारी,पुलिस एवं
प्रशासनिक सेवा से जुड़े पदाधिकारी,समाजसेवी संस्थाएं एवं शहर के गणमान्य
नागरिक भाग लेंगे
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
05 दिसंबर 2024
नेत्रदान के लिए जमीन से जुड़े कोटा संभाग के सहयोगियों का होगा सम्मान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)