भला तुमको ढाँप लेने वाली मुसीबत (क़यामत) का हाल मालुम हुआ है (1)
उस दिन बहुत से चेहरे ज़लील रूसवा होंगे (2)
(तौक़ व जंजीर से) म्यक़्क़त करने वाले (3)
थके माँदे दहकती हुयी आग में दाखिल होंगे (4)
उन्हें एक खौलते हुए चशमें का पानी पिलाया जाएगा (5)
ख़ारदार झाड़ी के सिवा उनके लिए कोई खाना नहीं (6)
जो मोटाई पैदा करे न भूख में कुछ काम आएगा (7)
(और) बहुत से चेहरे उस दिन तरो ताज़ा होंगे (8)
अपनी कोशिश (के नतीजे) पर शादमान (9)
एक आलीशान बाग़ में (10)
वहाँ कोई लग़ो बात सुनेंगे ही नहीं (11)
उसमें चश्मे जारी होंगे (12)
उसमें ऊँचे ऊँचे तख़्त बिछे होंगे (13)
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 दिसंबर 2024
(तौक़ व जंजीर से) म्यक़्क़त करने वाले
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)