उत्कृष्ट समाज सेवा से सम्मानित हुए संभाग के ज्योति मित्र
2. राज्य में कहीं नहीं, शाइन इंडिया जैसा सेवा कार्य-कपिल गर्ग
नेत्रदान,अंगदान और देहदान के लिए कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्धारा रविवार शाम, जवाहर नगर,कोटा के निजी सभागार में "संभाग स्तरीय उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान कार्यक्रम" आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री ताराचंद गोयल (संस्थापक -गोयल ग्रुप) अध्यक्षता श्री आलोक कुमार (अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,संस्थापक दधीचि देहदान समिति),विशिष्ट अतिथि श्री कपिल गर्ग (वाइस प्रेसिडेंट-ईबीएसआर, पूर्व पुलिस महानिदेशक-जयपुर) थे ।
संस्थापक सचिव डॉ संगीता गौड़ ने बताया कि,कार्यक्रम में हाड़ौती संभाग के ऐसे सहयोगियों को सम्मानित किया गया,जिनके सहयोग,समर्पण से ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान के कार्य को बढ़ावा मिला है । इसके साथ ही शहर के भी ऐसे सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया,जिन्होंने संस्था के नेत्रदान अभियान को राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में मदद की है ।
कार्यक्रम में कॉर्निया ट्रांसप्लांट से हुए लाभान्वित व्यक्ति श्री सुदर्शन अरोरा भी मौजूद थे,जिन्होंने बताया कि,यदि नेत्रदान के माध्यम से उनको कॉर्निया प्राप्त नहीं होता, तो शायद वह दोबारा यह सुंदर दुनिया नहीं देख पाते ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ताराचंद गोयल ने कहा कि, नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य को करने से न सिर्फ नेत्रदाता को मोक्ष प्राप्ति होती है,बल्कि परिवार के सदस्यों को भी इसका पुण्य लगता है कि, उन्होंने अंतिम समय में अपने दिवंगत परिजन का नेत्रदान करवा कर किन्हीं दो दृष्टि बाधित लोगों को रोशनी प्रदान करने में सहयोगी किया है ।
श्री आलोक कुमार ने देहदान अंगदान के विषय में जरूरी जानकारी देते हुए कहा कि, मनुष्य अपने कर्मों से महान बन सकता है,यह तो पता है,परंतु अंगदान जैसा देवतुल्य कार्य करके वह अब देवता भी बन सकता है,जब आप अंगदान से किसी का जीवन बचाते हैं,तो एक व्यक्ति को नहीं पूरे,परिवार को बचाते हैं,अंगदान नेत्रदान को परिवार में चर्चा का विषय बनायें,ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें ।
श्री कपिल गर्ग ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि,संस्था के द्धारा किए गए कार्यों से प्रेरित होकर लोग अंगदान नेत्रदान की मुहीम में जुड़ते चले जा रहे हैं,इनके प्रयास पूरे राजस्थान के लिए प्रेरणादायक व सराहनीय हैं । डॉ गौड़ के द्वारा नेत्रदान के क्षेत्र में जिस तरह से रोचक और अनूठे प्रयोग किया जा रहे हैं, उसे तरह का कार्य पूरे राजस्थान में कहीं नहीं किया जाता है ।
सम्मान समारोह में कोटा शहर व संभाग के बूँदी,बाराँ झालावाड़, भवानीमंडी,रामगंज मंडी, देवली,नैनवा से पधारे 70 ज्योति-मित्रों का प्रशस्ति पत्र और शाइन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
सम्मान समारोह के उपरांत कोटा के वरिष्ठ कलाकार गीतांजलि ग्रुप के सहयोग से संगीत संध्या का आयोजन किया गया,जिसमें भोपाल से आई मशहूर गायिका श्रीजा उपाध्याय ने भी अपने गीतों के माध्यम से सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति दी । संगीत संध्या के मध्य में मंदाकिनी दाधीच सिमरन कंवर और नेहा गौतम की भी नृत्य की प्रस्तुति हुई। संगीत संध्या में गीतांजलि ग्रुप से प्रेम नारायण, राजीव मल्होत्रा, मार्कण्डेय दाधीच,गरिमा गुप्ता और डॉ कुलवंत गौड़ ने भी अपनी प्रस्तुति दी । मंच का संचालन उद्घोषिका नीता डांगी और डॉ कमल गौतम ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)