आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 दिसंबर 2024

हमने इन्सान को मशक़्क़त में (रहने वाला) पैदा किया है

 सूरए अल बलद मक्का में नाजि़ल हुआ और इसकी बीस (20) आयतें हैं
ख़ुदा के नाम से (शुरू करता हूँ) जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है
मुझे इस शहर (मक्का) की कसम (1)
और तुम इसी शहर में तो रहते हो (2)
और (तुम्हारे) बाप (आदम) और उसकी औलाद की क़सम (3)
हमने इन्सान को मशक़्क़त में (रहने वाला) पैदा किया है (4)
क्या वह ये समझता है कि उस पर कोई काबू न पा सकेगा (5)
वह कहता है कि मैने अलग़ारों माल उड़ा दिया (6)
क्या वह ये ख़्याल रखता है कि उसको किसी ने देखा ही नहीं (7)
क्या हमने उसे दोनों आँखें और ज़बान (8)
और दोनों लब नहीं दिए (ज़रूर दिए) (9)
और उसको (अच्छी बुरी) दोनों राहें भी दिखा दीं (10)
फिर वह घाटी पर से होकर (क्यों) नहीं गुज़रा (11)
और तुमको क्या मालूम कि घाटी क्या है (12)
किसी (की) गर्दन का (गुलामी या कर्ज़ से) छुड़ाना (13)
या भूख के दिन रिश्तेदार यतीम या ख़ाकसार (14)
मोहताज को (15)
खाना खिलाना (16)
फिर तो उन लोगों में (शामिल) हो जाता जो ईमान लाए और सब्र की नसीहत और तरस खाने की वसीयत करते रहे (17)
यही लोग ख़ुश नसीब हैं (18)
और जिन लोगों ने हमारी आयतों से इन्कार किया है यही लोग बदबख़्त हैं (19)
कि उनको आग में डाल कर हर तरफ से बन्द कर दिया जाएगा (20)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...