भवानी मंडी में बढ़ रहा है नेत्रदान का काफिला, आज फिर चार नेत्रों का हुआ संकलन
2. कोटा से भवानीमंडी गयी टीम ने,आधे घंटे में लिये 2 जोड़ी नैत्रदान
एक
समय था,जब कोटा संभाग के भवानी मंडी क्षेत्र में महीने में एक या दो
नेत्रदान हुआ करते थे,परंतु शाइन इंडिया फाउंडेशन के अनवरत जागरूकता अभियान
के कारण माह में चार- पांच नेत्रदान संभव हो पा रहे हैं । भवानीमंडी में
तो ऐसा भी हो रहा है कि, एक दिन में दो नेत्रदान शहर में प्राप्त हुए हैं ।
आज
गुरुवार को सुबह 5 बज़े शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश गुप्ता
दलाल ने बताया कि,भेसौदामंडी निवासी ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष उत्तम
पोरवाल की माताजी मोहनबाई सेठिया का निधन होने पर, पोरवाल युवा संगठन के
अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद काला की
प्रेरणा से परिवार ने नेत्रदान की इच्छा प्रदान की । सूचना देने पर शाइन
इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ ने सुबह 6 बजे ट्रेन से भवानीमंडी
पहुंचकर उपस्थित सभी परिवारजनों और समाज सदस्यों के बीच नेत्रदान प्रक्रिया
संपन्न कर कॉर्निया प्राप्त किया।
इसी समय नई सब्जी मंडी के पास
भवानी मंडी निवासी, अजयपाल छाबड़ा एवं सुमित छाबड़ा के भाई देवेंद्रपाल
छाबड़ा के निधन के पश्चात परिवार के ही सोनू छाबड़ा एवं राजवीर छाबड़ा के
द्धारा नेत्रदान के लिए सहमति प्रदान की गई।
शाइन इंडिया
फाउंडेशन की टीम ने, मोहनबाई सेठिया के नेत्रदान के बाद वहीं से
देवेंद्रपाल के घर पहुंचकर एक ही समय में दूसरा नेत्रदान भी प्राप्त किया,
नेत्रदान प्रक्रिया में हरदीप छाबड़ा एवं गगनदीप होरा ने सहयोग किया ।
ज्ञात हो, संस्था के माध्यम से इस परिवार से पूर्व में चार नेत्रदान हो
चुके हैं ।
ज्योति-मित्र कमलेश गुप्ता के अनुसार शाइन इंडिया
फाउंडेशन के सहयोग से यह भवानीमंडी क्षेत्र से 120 वाँ एवं 121 वां
नेत्रदान प्राप्त हुआ है। इस वर्ष में यह रिकॉर्ड छठी बार हुआ है जब,एक ही
समय में एक साथ दो जोड़ी नेत्रदान भवानीमंडी से प्राप्त हुए है। पूरे
हाड़ोती संभाग मे यह भी पहली बार हुआ है जब किसी एक ही परिवार से लगातार
पांच नेत्रदान प्राप्त हुए है। वही यह इस वर्ष का नगर से 21 वां नेत्रदान
प्राप्त हुआ है।
प्रेषक.
शाइन इंडिया फाउंडेशन
8386900102
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 नवंबर 2024
भवानी मंडी में बढ़ रहा है नेत्रदान का काफिला, आज फिर चार नेत्रों का हुआ संकलन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)