दिवंगत के नेत्रदान की इच्छा को परिजनों ने किया संपन्न
मंगलवार को
हनुमान मंदिर के पास,खैराबाद निवासी,प्रदीप,विजय और वीणा के पिता जी
राजेंद्र कुमार जैन (सेवानिवृत्त खाद्य निरीक्षक) का आकस्मिक निधन हुआ ।
जिसकी खबर भारत विकास परिषद के सदस्य दिनेश डपकरा (डिस्को) को मिली
उन्होंने तुरंत ही परिवार के करीबी सदस्य मनीष को अपने ताऊजी राजेन्द्र जैन
के नेत्रदान करवाने के लिए समझाइश की ।
परिवार में नैत्रदान की
चर्चा आते ही राजेंद्र की पत्नी मोहन बाई को ध्यान आया कि, राजेंद्र
रामगंजमंडी में काफी समय से चल रहे,नेत्रदान के कार्यों से काफी प्रभावित
थे, पत्नी और बच्चों को भी अंत समय में स्वयं के नेत्रदान करवाने के लिये
कहा हुआ था ।
मोहन बाई,और परिवार के सभी सदस्यों की सहमति आने के
बाद दिनेश डिस्को और मोनू माहेश्वरी ने कोटा स्थित शाइन इंडिया फाउंडेशन को
संपर्क कर,कोटा से नेत्रदान लेने आने के लिए कहा, सूचना मिलते ही कोटा से
शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम रामगंजमंडी के लिए रवाना हो गई और देर रात
नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई
संयोजक संजय विजावत और वर्धमान
डांगी द्धारा बताया गया कि,रामगंजमंडी क्षेत्र से 61 वां नेत्रदान है । इस
नेत्रदान से कम से कम दो व्यक्तियो को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी।
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 नवंबर 2024
दिवंगत के नेत्रदान की इच्छा को परिजनों ने किया संपन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)