आज़ाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ,,,,पंडित जवाहर लाल नेहरू ,,,के स्वर्णिम कार्यकाल और शुद्ध रूप से हिंदुत्व को बढ़ावा होने के बावजूद भी , उन्हें हिन्दू विरोधी क़रार कर योजनाबद्ध तरीके से अपमानित करने के प्रयास लगातार किये जाते रहे , लेकिन अफ़सोस यह रहा के , नेहरू और गाँधी को योजनाबद्ध तरीके से अपमानित करने वाले फार्मूलों , और इनके सूत्रधारों के खिलाफ , काफी लम्बे समय तक , कांग्रेस शासन होने के बावजूद भी , ऐसे अफवाह बाज़ों को ना तो गिरफ्तार किया , ना ही उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई , ,,आज पंडित नेहरू , जिन्होंने कोटा को ,, चंबल नदी पर कोटा बैराज बनाकर विकास की गंगा बहाई , ,उनको, उनकी जयंती पर नमन ,, आज़ाद भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में देश का धर्म निरपेक्ष संविधान बना , जिसमे , ,धर्म , समाज , जाति , लिंग के आधार पर किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किये जाने का स्पष्ट प्रावधान रखा , लेकिन जब एस सी , एसटी , समाज को काका केलकर ने देश के इस में शामिल हर वर्ग को , कर्मकारी के आधार पर आरक्षण की सिफारिश की , तो जवाहलाल नेहरू ने , 1950, 1951 में इन कर्मकारों ,,,को आरक्षण देते वक़्त , मुस्लिम समाज को इस आरक्षण से अलग थलग कर , केवल हिन्दू समाज से जुड़े लोगों को ही आरक्षण मिले , इसके लिए , संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना को , संविधान बनते ही , कुछ सालों में ही उसकी परवाह किये बगैर ,, आरक्षण परिपत्र पर विशेष नोट अंकित कर ,,,इसे सिर्फ हिन्दू भाइयों तक ही सीमित कर दिया , मुस्लिम समाज के लोग जो कांग्रेस से जुड़े थे , वोह इस धर्मनिरपेक्ष देश के संविधान के विपरीत कुछ आंदोलन करते , देश के सभी धर्मों के लिए आरक्षण की बात करते , इसके पहले ही , उन्होंने अपने मित्र मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को , बतौर रिश्वत , ऊँचे ओहदे देकर , ,,नवाज़ा और इस विरोध को शुरू होने से पहले ,ही उनकी आँखों पर, मुंह पर पट्टी बांध कर दबा दिया , मौलाना की ज़ुबान हलक़ में अटक गई ,पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में , राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या हुई , सुबूत थे , आर एस एस और हिंदूवादी संगठनों पर ,, ग्रह मंत्री बल्लभ भाई पटेल साहब ,ने अवैध संगठन घोषित कर , इन पर पाबंदी लगा दी थी , संघ भी उसमे शामिल था , लेकिन गांधी की हत्या के बाद ,, उनकी हत्या की रिपोर्टों के बाद भी , गांधी की हत्या के समर्थक संगठनों पर पाबंदी जो लगी थी , उनमे से संघ वगेरा जैसे संगठनों के विरुद्ध पाबंदी हटवाई , गई , उस वक़्त भी पंडित नेहरू प्रधामंत्री थे, गांधी की हत्या की साज़िश में बढ़े बढ़े नामों की फहरिस्त जांच एजेंसियों के पास थी, लेकिन किसी को फंसाया नहीं , उन नामों को शॉर्टलिस्टेड निष्पक्ष अनुसंधान पर किया गया, यह सच देश ने देखा है, , इतना ही नहीं इनके प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में , गाँधी की हत्या और शामिल ,,समर्थक संगठनों को जो खिलाफ सुबूत वाले दस्तावेज थे , उन्हें महफूज़ तक नहीं रखा , ,दस्तावेज भी नहीं बनाया , ,नतीजा यह हुआ के आज अगर कोई सूचना के अधिकार के तहत इन सूचनाओं को , वर्तमान सरकार से मांगे भी तो वोह उपलब्ध ही नहीं हो पाएंगी , ,,पंडित नेहरू ने , ,देश के लिए काम किया , ,हर समाज , खासकर हिन्दू भाइयों को ,, सम्पन्न करने के लिए आरक्षित योजना , ,संविधान की भावना के विपरीत होने पर भी , एक तरफा तोर पर लागू की , लेकिन फिर भी , उनके नसीब में गालियां , इलज़ाम रहे , आज आरक्षित वर्ग में विधायक भी है , सांसद भी हैं , पार्षद भी हैं , कलेक्टर भी हैं , पुलिस अधीक्षक भी हैं , कर्मचारी , अधिकारी भी हैं , क्योंकि आरक्षण फार्मूले को , मुस्लिम समाज के खिलाफ प्रतिबंधित कर सिर्फ हिन्दू समाज के लिए लिख देने से ,, इस वर्ग में कपड़ा बुनने वाले , मांस का व्यसाय करने वाले , समानानान्तर समाज के कर्मकारों को , आरक्षित सर्कुलर के तहत , एक धर्म से जुड़े लोगों को तो हर क्षेत्र में आरक्षण मिलता रहा और इसी व्यवसाय से जुड़े दूसरे समाज के लोग अलग थलग रहने से उनका विकास ही थम गया , वोह पिछड़ते गए , ,इस कड़वे सच के बाद भी , पंडित जवाहर लाल नेहरू के किये कराये पर , कुप्रचार की वजह से पानी फिरता रहा , उनके विरुद्ध , अफवाहे , फैलाई जाती रहीं , उन्हें अपने ही समाज का विरोधी बताया जाता रहा , जबकि पंडित जवाहर लाल नेहरू , देश का विकास चाहते थे , देश का समाजों का विकास कर रहे थे , गांधी की हत्या जैसी घृणास्पद साज़िशों के बाद भी वोह प्रतिबंधित संगठनों के विरुध्द उदार ह्रदय रखते थे , , उन्होंने प्रधानमंत्री होते हुए भी कोई बदले की कार्यवाही नहीं की , क़ानून व्यवस्था के तहत इंसाफ की कार्यवाही हुई , बुलडोज़र चलाया , ना ही , द्वेषता पूर्ण कोई कार्यवाही हुई , सिर्फ इंसाफ हुआ ,, संगठनों को भी प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया ,,, यहां तक दस्तावेज भी आज सम्पूर्ण तरीके से रिकॉर्ड मांगने पर शायद उपलब्ध नहीं है , इसकी पुख्ता व्यवस्था भी नहीं की ,, ऐसे पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ अगर कोई , उन्हें बदनाम करने की साज़िश करता है , तो उनकी क़ुर्बानियों को , उनके विकास कार्यों को , देश के भविष्य बच्चों को ,, आगे बढाने , उत्साहवर्धन करने के उनके जज़्बे को , लोगों तक पहुंचाना चाहिए , ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)