भव्य रूप में मनाया जाएगा साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश गुरु पर्व
- प्रकाश गुरूपर्व के उपलक्ष्य में होंगे कई कार्यक्रम। 2 नवम्बर से निकाली जा रही प्रभात फेरी।
- 12 नवम्बर को निकलेगा नगर कीर्तन, 14,15 नवम्बर को सजेंगे भव्य दीवान। के डी अब्बासी
कोटा नवम्बर।
समूह संगत एवं प्रबंधक कमेटी श्री गुरु सिंह सभा कोटा जंक्शन के तत्वावधान में साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश गुरू पर्व भव्य रूप में मनाया जाएगा। चार दिवसीय प्रकाशोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह माखीजा ने बताया कि प्रकाशोत्सव के दौरान चार दिनों तक कई आयोजन होंगे, जिसमें गुरु नानक जयंती पर विशेष कार्यक्रम होंगे, आयोजन के तहत 2 नवम्बर से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसमें श्री गुरू नानाक देव जी का गुणगान किया जा रहा है। प्रभात फेरी का समापन 11 नवम्बर को होगा। वहीं गुरूद्वारे पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। चार दिवसीय प्रकाशोत्सव के तहत तैयारियां जोरो पर की जा रही है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रबन्धक अमरप्रीत सिंह मखीजा ने बताया कि 12 नवम्बर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। बच्चों द्वारा प्रस्तुितया होंगी, स्त्रीसत्संग, अमृतसर श्री दरबार साहिब के रागी जत्थे एवं प्रचारक गुरबानी कीर्तन एवं कथा द्वारा संगत को निहाल करेंगे, गुरु का लंगर अतुट बरतेगा, चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे, रक्तदान शिविर होगा, श्री सुखमनी साहिब व नितनेम पाठ होगा, आसाजी की वार होगी, दीवान सजाया जाएगा। इसके साथ ही अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
- नगर कीर्तन का होगा भव्य स्वागत
प्रबन्धक अमरप्रीत सिंह मखीजा ने बताया कि 12 नवम्बर 2024 को भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। दोपहर 1 बजे गुरूद्वारा साहिब स्टेशन से नगर कीर्तन प्रारंभ होगा जो स्टेशन क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुन: गुरूद्वारा साहिब पर सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि सबसे आगे गुरू नानक देव जी का संदेश प्रसारित करते हुए पंच प्यारे चलेंगे। गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पालकी साहिब मे शोभायमान रहेगा। इस दौरान लोग मत्था टेकेंगे और प्रसाद वितरण किया जाएगा। वीर खालसा ग्रुप कोटा द्वारा नगर कीर्तन में एक से बढ़कर एक हैरतंगेज गतका कला दिखाए जाएंगे। इस दौरान महिलाओं और पुरुष का कीर्तन जत्थे गुरु की वाणी का गुणगान करेंगे। नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। कई जगह चाय पानी की स्टॉल लगाकर लोगों की सेवा की जाएगी।
- 15 नवम्बर को सजेगा मुख दीवान, बरतेगा गुरू का अतुट लंगर
गुरूद्वारा सिंह सभा कोटा जंक्शन के सचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सर्व विश्व को अज्ञानता के अन्ध कूप में से निकालने वाले दो जहान के वाली, महान सुखदाता, सिख चिंतन के संस्थापक साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व 15 नवंबर 2024 को हर वर्ष के भांती इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोटा जंक्शन में बड़ी ही श्रृद्धा के साथ मनाया जा रहा है। सुबह 4 बजे श्री सुखमनी साहिब व नितनेम पाठ होगा, प्रात: 6.30 बजे आसा जी की वार आरम्भ और 8.30 बजे समाप्ति श्री अखण्ड पाठ साहिब के साथ ही दोपहर 2 बजे तक खुले पंडाल मे कीर्तन, कथा, गुरुमत विचार होंगे। रात्रि का दीवान रात्रि 7 बजे से 12 बजे तक होगा। इन आयोजन के तहत दोपहर 11 बजे से गुरू का लंगर अतुट बरतेगा, जिसमें हजारों की संख्या में सभी समाजों के श्रद्धालु लंगर चखेंगे। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी मे विशेष दीवान सजाया जाएगा, जिसमें कोटा सहित दूर दराज से आने वाली संगत मत्था टेकेंगी और अरदास करेंगे। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्त कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी को दिया जाएगा। इसके साथ ही सिख फुलवाडी की ओर से गुरुमत लिटरेचर का प्रचार प्रसार के लिए स्टॉल रहेगी। वहीं चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें शहर के विभिन्न चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। 14 नवम्बर को सुबह का दीवान 7 से 10.30 बजे तक सजेगा वहीं रात का दीवान भी 7 से 11 बजे तक सजेगा। रागी जत्था भाई जसवीर सिंह जी हजूरी रागी श्री गुरु सिंह सभा कोटा जंक्शन, रागी जत्था भाई सुरिंदर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर,एवं प्रचारक ज्ञानी सरबजीत सिंह जी मंजी साहिब अमृतसर द्वारा संगत को अमृत गुरबाणी से निहाल करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)