आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 नवंबर 2024

बूंदी अभिभाषक परिषद अध्य्क्ष चंद्रशेखर के नेतृत्व में बूंदी के वकील सदस्य साथियों को दीपावली पर नगद बोनस, तोहफे के चलन की अनुकरणीय पहल, 550 से अधिक वकील साथी लाभान्वित

 

बूंदी अभिभाषक परिषद अध्य्क्ष चंद्रशेखर के नेतृत्व में बूंदी के वकील सदस्य साथियों को दीपावली पर नगद बोनस, तोहफे के चलन की अनुकरणीय पहल,
550 से अधिक वकील साथी लाभान्वित
कोटा 24 नवम्बर, राजस्थान बार कौंसिल के अधीनस्थ कोटा सम्भाग की ऐतिहासिक नगरी बूंदी जिले की अभिभाषक परिषद में सभी सदस्य वकील साथियों को दीपावली के तोहफे में इकत्तीस सो रुपये, मिठाई, लॉयर्स डायरी देकर बूंदी अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर ने एक अनुकरणीय ऐतिहासिक फल शुरू की है, राजस्थान में बूंदी जिला अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा एवं उनकी टीम ने बिना किसी भेदभाव के ,,सभी वकील सदस्य साथियों ,, को दीपावली के उपहार स्वरूप इकत्तीस सो रूपये का बोनस , मिठाई का डिब्बा , और एक एडवोकेट डायरी टोकन शुल्क पर देकर , दीपावली पर्व को बूंदी के वकील साथियों के लिए यादगार बना दिया , जबकि महमान वकील साथियों को भी , मिठाई का उपहार बोनस में देकर एक नई परम्परा क़ायम की है ,, बूंदी ज़िले सहित हाडौती भर में वकील साथियों के लाडले, भाई चन्द्र शेखर शर्मा, वकीलों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े नजर आते हैं, यही वजह है के चन्द्र शेखर शर्मा बूंदी अभिभाषक परिषद कार्यकारिणी के हर महत्वपूर्ण पद पर रिकार्ड वोटों से निर्वाचित होते रहे हैं , वर्तमान में वोह तीसरी बार, बूंदी ज़िला अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित हैं, वकीलों के मान सम्मान, स्वाभिमान, इंसाफ के संघर्ष में दबंग ओर अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले नेतृत्व चन्द्रशेखर ने कोरोना त्रासदी काल मे , नियमित किसी भी आवश्यकता, संकट निवारण के लिये, न्यायालय परिसर में उपस्थित रहकर, वकील साथियों, उनके परिजनों के संकटकाल में साथ खड़े दिखे, इतना ही नहीं , बिना किसी छोटे बड़े वकील के भेदभाव के बूंदी अभिभाषक परिषद के प्रत्येक सदस्य को दस दस हज़ार रूपये का बोनस देकर ,, इस संकटकाल में साथियों को चंद्रशेखर शर्मा ने संघर्ष की ताक़त देकर उत्साहवर्धन किया ,,,, चंद्रशेखर शर्मा यूँ तो अभिभाषक साथियों में हर दिल अज़ीज़ हैं , वोह हंसमुख , मिलनसार होने के कारण वकील साथिओं में लोकप्रिय भी हैं , लगातार बूंदी के वकील साथियों के साथ जुड़कर उनके समस्याओं के समाधान में जुटे हैं , बूंदी के लिए उन्होंने एक बहतरीन अपडेट लाइब्रेरी की आधुनिक व्यवस्था की है ,जबकि अभिभाषक परिसद बूंदी के कार्यालय का भी जीर्णोद्धार कर , व्यवस्थित किया , चंद्रशेखर शर्मा वकील साथियों के पारिवारिक सुख दुःख में भी हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहे हैं यही वजह है ,के बूंदी ज़िले की जो छोटी बार एसोसिएशन है , वोह भी उन्हें अपना मुखिया ही समझती है, और दुःख सुख में मार्गर्दर्शन के लिए साथ खडी रहती हैं , वकील साथियों की कल्याणकारी व्यवस्था के लिए चंद्रशेखर शर्मा हमेशा संघर्षरत रहे हैं , हाल ही में दीपावली पूर्व उन्होंने , अपनी कार्यकारिणी के साथियों पदाधिकारियों के साथ मिलकर , अभिभाषक परिषद के सभी सदस्यों को , टोकन शुल्क पर तो , बहुपयोगी लायर्स डायरी दी है , जबकि सभी वकील साथियों को , एक एक मिठाई का पैकेट और इकत्तीस सो रूपये बतौर दीपावली उपहार बोनस दिया है , आगे भी चंद्रशेखर शर्मा एडवोकेट की वकील साथियों के कल्याण के लिए कई कार्ययोजनाएं तय्यार हैं , कोटा में लोक अभियोजक अभिभाषक परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेश जी शर्मा उनके बहनोई हैं,, इस कारण भी कोटा बूंदी ,बारां , झालावाड़ में रिश्तेदारी और मिलनसारिता होने के कारण वोह उक्त क्षेत्र की अभिभाषक परिषदों में भी सकारात्मक विचारविमर्श , गंभीर सोच के लिए अपनी अलग पहचान रखते हैं ,, भाई चंद्रशेखर शर्मा ने दीपावली बोनस और मिठाई की मिठास बिखेर कर एक नई शुरुआत की है , राजस्थान ही नहीं ,देश भर की सभी अभिभाषक परिषद ,, बार कॉंसिल्स और बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया ,, त्योहारों के राजा , दीपावली के त्यौहार पर ,, बोनस और मिठाई की परम्परा अगर शुरू करें तो अभिभाषकों के लिए यह हितकारी तो रहेगा ही सही साथ ही वकील साथियों में मिलनसारिता के लिए भी यह एक नई शुरुआत होगी , ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...