आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अक्टूबर 2024

बेटियों ने संपन्न कराया पिता का नेत्रदान

 बेटियों ने संपन्न कराया पिता का नेत्रदान

शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से बूंदी जिले में अभी तक 64 देवलोकगामियों के  नेत्रदान  से काफ़ी लोगों के अंधेरे जीवन में रोशनी आई है । बूंदी क्षेत्र से प्रारंभ किया गया,यह नेत्रदान अभियान अब आसपास की छोटे-छोटे गांव कस्बा में भी जा चुका है । संस्था के अनवरत जागरूकता अभियान और शोकाकुल परिवारों के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो सका है ।

इसी क्रम में न्यू कॉलोनी बूंदी निवासी शंकर लाल बिलोची का देर रात आकस्मिक निधन हो गया था,जिसकी सूचना तुरंत ही बूँदी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में आयी । संस्था शाइन इंडिया के ज्योति मित्र और समाजसेवी महेश चांदवानी ने तुरंत ही शंकर लाल के साले साहब हरीश कुमार बिलोची को, संपर्क कर जीजा जी के नेत्रदान करवाने के लिए अनुरोध किया ।

हरीश बूंदी क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और काफी समय से सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहे हैं । उन्होंने तुरंत ही  बहन सोमवती और भांजियाँ शिमला,रंजीता,प्रीति,अर्चना से शंकर के नेत्रदान के लिए सहमति प्राप्त की ।

सहमति मिलने के उपरांत,कोटा से ईबीएसआर चेप्टर के कॉर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ एक घंटे में शंकर जी के निवास पर पहुंचे और उनके नेत्रदान की प्रक्रिया परिवार के सभी सदस्यों के बीच में संपन्न की । प्रक्रिया के दौरान समाज और शहर के भी कई गणमान्य लोग वहां पर उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...