राजस्थान बार कौंसिल के चुनाव को लेकर हायकोर्ट में याचिका
कोटा अभिभाष्क परिषद के वार्षिक चुनाव होंगे या फिर
राजस्थान बार कौंसिल के भविष्य के चुनावों को लेकर चाहे असमंजस के हालात हों , लेकिन अब यह लड़ाई राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच चुकी है , इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के समक्ष दो अलग अलग याचिकाएं पेश हुई हैं , जिनमे से , उक्त चुनावों में महिलाओं को तेंतीस प्रतिशत आरक्षण देने संबंधित एक याचिका है , जबकि दूसरी याचिका में , बार कौंसिल के कार्यकाल को बढ़ाने पर आपत्ति जताते हुए , बार कौंसिल के चुनाव समय पर करवाने की मांग उठाई गई है ,, बार कौंसिल की एक बैठक 26 अक्टूबर को प्रस्तावित है , जिसमे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श के साथ कई सकारात्मक फैसले होने की संभावना है बार कौंसिल के सफल संचालन के लिए एडवोकेट एक्ट और बार कौंसिल नियम के तहत , बार कौंसिल ऑफ़ इण्डिया और बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान सहित अलग अलग राज्यों की बार कौंसिल का गठन किया हुआ है , जिसके चुनाव पांच वर्षों में होते हैं , राजस्थान बार कौंसिल के चुनाव वर्ष 2018 मे होने के बाद भविष्य के लिए चुनाव होना प्रस्तावित हैं , पूर्व कार्यकाल में भी नो वर्षों के बाद उक्त चुनाव हुए थे , अभी वर्तमान में कई वकील साथियों के नवीनीकरण नहीं होने से , चुनाव में देरी होने की संभावना है , ,एडवोकेट श्याम बिहारी , लोकेश कुमार सेन , श्रीमती रामसिया मीणा , सुरेश कुमार महावर , दुर्लभ चौहान ,, ने राजस्थान हायकोर्ट में एक याचिका पेश कर , बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव विधि अनुसार करवाने की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को याचिका पेश की है जिसे जयपुर बेंच में सुनवाई के लिए पंजीकृत कर 22 अक्टूबर को सुनवाई के लिए नियत की गई थी , जिस पर सुनवाई भी हुई , अभी उक्त याचिका में क्या आदेश हुए , पता नहीं लग सका है , जबकि एक अन्य याचिका में महिला अधिवक्ता ने , 17 अक्टूबर को एक याचिका पेश ,कर बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान ,,जिला बार एसोसिएशन में चुनाव में महिला वकील प्रतिनिधियों के लिए तेंतीस प्रतिशत आरक्षण को लेकर मांग उठाई है , उक्त मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है ,,, देखते हैं , बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के भविष्य में होने वाले चुनाव को लेकर , बार कौंसिल क्या फैसला लेती है , या माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले में क्या दिशा निर्देश जारी किये जाते हैं , लेकिन चुनाव तो द्यौ है , कई संभावित प्रत्याक्षियों ने इस मामले में ताल भी ठोक रखी है , बार कौंसिल के चुनाव में स्लीपर वोटर्स की तरफ भविष्य के प्रत्याक्षियों का प्यार भी उमड़ता रहा , है इस बार देखते हैं स्लीपर वोटर्स ही उक्त चुनाव में हर बार की तरह , हार जीत का निर्धारण करते हैं , या फिर घर बैठ कर खुद को वकील और वोटर के रूप में डिसाइडिंग वोटर को प्रेक्टिसिंग वोटर्स साथियों से अलग रखकर कोई व्यवस्था के बारे में कार्य योजना तय्यार किये जाने की संभावना है , उक्त मामले में हाईकोर्ट स्वेच्छा से भी सुनवाई के दौरान प्रश्नगत करे तो चुनाव के नतीजों के परिणाम की संभावनाएं ही बदल जाएंगी ,, ,, इधर कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव को लेकर भी असमंजस है ,अध्यक्ष , महासचिव सहित कुछ प्रत्याक्षियों ने , कोटा अभिभाषक परिषद के निर्धारित समयावधि के अनुरूप चुनाव प्रचार शुरू किया है , लेकिन वर्तमान हालातों में एक तरफ तो चुनाव के दिशा निर्देश को लेकर , राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व निर्णय की विधिक व्याख्या पर विचार विमर्श है , तो दूसरी तरफ साधारण सभा के निर्णय की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है , जबकि वर्तमान में कोटा अभिभाषक परिषद में , कोटा विकास प्राधिकरण के ज़रिये कई सुविधाओं को लेकर निर्माण कार्य की शुरुआत की सम्भावनायें होने से , ,ऐसा प्रयास है , के कोई समन्वय बनाकर , न्यायालय परिसर में सामूहिक प्रयासों से उक्त कार्यों को बाधित होने से रोकने के लिए , वर्तमान व्यवस्था के साथ ही विकास कार्य करवाए जाएँ , , देखते है , नतीजे एक ब्रेक के बाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
24 अक्टूबर 2024
राजस्थान बार कौंसिल के चुनाव को लेकर हायकोर्ट में याचि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)