नोटेरी क़ानून की कार्यशाला में , नोटेरी कार्य प्रतिबध करने वाले परिपत्र का विरोध
कोटा 19 अक्टूबर ,, नोटेरी एसोसिएशन कोटा ने अभिभाषक परिसर कोटा सभागार में आज केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किये गए सभी नए नोटेरियों का स्वागत करते हुए , उन्हें नोटेरी अधिनियम के विधिक प्रावधान के तहत , नोटेरी की प्रक्रिया से अवगत कराया , जबकि उक्त नोटेरी एडवोकेट कार्यशाला में सभी उपस्थित नोटेरियों ने सर्वसम्मति से , नोटेरी विधिक प्रावधान की गलत व्याख्या करते हुए , 10 अक्टूबर को जो आदेश , विवाह ,तलाक़ बाबत शपथ पत्र सहित अन्य दस्तावेज तस्दीक़ करने का प्रतिबंध लगाया ,है उसका विरोध करते हुए इसे संशोधित कराने एवं नोटेरी के विधिक अधिकारी की बहाली के लिए केंद्र सरकार के विधि मंत्री ,और कोटा सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला को ज्ञापन देने का निर्णय लिया ,,,
नोटेरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित नोटेरी स्वागत कार्य्रकम और नोटेरी विधि नियमों के प्रावधान की जानकारी के लिए आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए , नोटेरी एसोसिएशन कोटा के संरक्षक अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पूरी ने कहा के केंद्र सरकार , और भारत सरकार हम वकील साथियों में से , विधिक नियमों के तहत नोटेरी नियुक्त कर विशेष शक्तियां देती है , ऐसे में हमे विधि नियमों की पालना करते हुए , पूर्ण सावधानी से कार्य करने की ज़रूरत है , ,नोटेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुशवाह ने कहा के जब एक दस्तावेज को नोटेरी द्वारा आधार कार्ड और पहचानकर्ता के आधार पर तस्दीक़ किया जाता है , नोटेरी अधिनियम के तहत किसी भी गलती के मामले में , सक्षम अधिकारी पूर्व स्वीकृति के एफ आई आर दर्ज करने , संज्ञान लेने का विधिक प्रावधान नहीं ,है फिर भी नोटेरियों को कई मामलों में अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करना विधि सम्मत नहीं है , इसका हमे सभी को विरोध करना ज़रूरी हो गया है , ,नोटेरी एसोसिएशन के सलाहकार अख्तर खान अकेला ने कहा के 10 अक्टूबर का परिपत्र जिसमे , तलाक़ ,, विवाह के दस्तावेज , ,शपथ पत्र तस्दीक़ करने पर प्रतिबंध लगाया है , यह एक तरफा है ,,, इसमें नोटेरी अधिनियम की गलत व्याख्या की गई है ,एक तरफ तो नोटेरी अधिनियम में नोटेरी को सभी तरह के शपथ पत्र तस्दीक़ करने , दस्तावेज तस्दीक़ करने के अधिकार है ,फिर नोटेरी शादी को पंजीयन नहीं करता ,है वोह तो जो शादी पूर्व में हो गई ,है उसका विधिक दस्तावेज पक्षकारो की सहमति से जो बनाया जाता है , उसे तस्दीक़ करता है , शपथ पत्र का जहाँ तक , प्रश्न ,है तो शपथ पत्र तो विवाह पंजीयन , स्पेशल मेरीज एक्ट के पंजीयन ,,मुस्लिम तलाक़ लिखकर उच्चारित करने के मामले में आवश्यक दस्तावेज है , वोह तलाक़ रजिस्टर्ड नहीं कर रहे , लेकिन फिर भी नोटेरी अधिनियम और नियम की गलत व्याख्या ,कर यह परिपत्र जारी हुआ है , जिसकी पुंन समीक्षा कर इसे तलाक़ ,, विवाह पंजीयन के रूप में प्रमाणपत्र जारी करने की हद तक सीमित करना ज़रूरी है , अख्तर खान अकेला ने कहा के नोटेरी नियमों में , संशोधन कर , किसी भी दस्तावेज में प्रारूपकर्ता में एडवोकेट का नाम और हस्ताक्षर आवश्यक शर्त रखते हुए , ,पहचान भी वकील साथी द्वारा सुनिश्चित हो तब ही नोटेरी तस्दीक़ का विधिक प्रावधान हो ऐसा क़ानून भी संशोधित होना चाहिए , ,, नोटेरी एसोसिएशन के वरिष्ठ साथी , महेश शर्मा ने सभी नवनियुक्त नोटेरी साथियों को मुबारकबाद देते हुए कहा के हाल ही में जारी नोटेरी तस्दीक़ मामले में जारी यह परिपत्र परेशानी का सबब बना है , इसकी व्याख्या की जाकर इसमें संशोधन होना चाहिए , ,महेश शर्मा ने कहा के वर्तमान हालातों में नोटेरी का महत्व बढ़ा है ,लेकिन उसे दस्तावेजात की तस्दीक़ करते वक़्त सावधानी बरतना ज़रूरी है , उन्होंने इस मामले में जिला कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय विधि मंत्री , और कोटा के सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला से व्यक्तिगत मिलकर , उन्हें ज्ञापन देकर परिपत्र में संशोधन करने की मांग उठाने का सुझाव दिया ,,,, नोटेरी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रामगोपाल चतुर्वेदी ने इस अवसर पर , कहा की नोटेरी का कार्य वर्तमान परिस्थितयों में चुनौतीपूर्ण कार्य है , इसे व्यवस्थित तरीके किया जाने के लिए ऐसी कार्यशालाएं उपयोगी साबित होंगी ,,, ,नोटेरी एसोसिएशन के महासचिव सलीम खान ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए , , सभी आगंतुक नव नियुक्त और पुराने नोटेरी सदस्यों को, नोटेरी के विधिक प्रावधान कै प्रति साक्षर करते हुए नोटेरी का रजिस्टर कैसे ,बनेगा कैसे उसमे दस्तावेज की एन्ट्री होगी इसकी जटिलताओं के बारे में समझाइश की ,और नोटेरी के सभी विधिक प्रावधान के प्रति साक्षर किया ,,,, उक्त कार्यक्रम में अभिभाषक परिषद के महासचिव अजय शृंगी ,,,,, उपाध्यक्ष श्याम सिंह चौधरी , पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ,, शाकिर खान ,,पूर्व महासचिव गोपाल चौबे,दीपक शर्मा,शोरीना बेगम, प्रतिभा सोनी,ज्योति बाला राठौड़, ज्योति गौड़, इलियास गौरी, राकेश यादव, शाकिर हुसैन, संजीव विजय,पारस जैन,फिरोजुददीन, पुष्पलता मालवीय, उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)