केडीए की करोड़ों की जमीन पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा, पुलिस की भूमिका संदिग्ध
मंदिर के नाम पर भू-माफियाओं की साजिश स्थानीय लोगों की शिकायतें अनसुनी, भाजपा-काग्रेस नेताओं की चुप्पी पर सवाल
राष्ट्र का वाचन यतीश व्यास
कोटा, 23 सितम्बर। शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा कोटा विकास प्राधिकरण की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। भदाना हाउसिंग सोसाइटी के कुछ असामाजिक तत्वों ने बाहरी माफियाओं के साथ मिलकर मंदिर निर्माण के नाम पर केडीए की जनीन पर कब्जा करने की साजिश रची। शुक्रवार देर रात इस साजिश के तहत जमीन पर एक धार्मिक झंडा लगाकर मंदिर की नींव खोद दी गई जबकि वहां पहले से एक मंदिर नौजूद है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि की जानकारी देने के बावजूद रेलवे
कॉलोनी पुलिस और पुलिस के
आला अधिकारियों ने इस पर कोई
कार्रवाई नहीं की। पुलिस की
मिलीभगत का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने जिला कलेक्टर और पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भदाना हाउसिंग सोसाइटी और आसपास के स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को लेकर विरोध जताया और पुलिस को कई बार सूचना दी। शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाते हुए छोटी छोटी मूर्तियाँ वहां रख दीं। शनिवार को फिर से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस
सांध्य दैनिक
बल तैनात कर दिया, लेकिन जमीन पर कब्जे को रोकने के लिए कोई ठोस कटम नहीं उठाए गए।
भू-माफियाओं का खेल-
घटन में रेलवे कॉलोनी पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। थानाधिकारी राजेश पाठक ने इसे भदाना हाउसिंग सोसाइटी के खाली पड़ी जमीन पर निर्माण का मामला बताया है, जबकि यह जमीन कोटा विकास प्राधिकरण की है, जिस पर कोई भी निर्माण केवल प्राधिकरण द्वारा ही किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस जमीन को फायर
के बहाने कब्जे में लिया जा राजनीतिक चुप्पी असंतोष-
ब्रिगेड स्टेशन के लिए आवंटित किया सोसायटी की एक महिला द्वारा गया था, लेकिन इसे मंदिर निर्माण प्रशासन द्वारा मंदिर निर्माण रहा है। करवाए जाने की अफवाह भी और फैलाई जा रही है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की भाजपा निष्क्रियता ने कोटा के लोगों को की निराश किया है। भू-माफियाओं दलों के हौसले बुलंद हैं, और प्रशासन चुप्पी को कमजोर कार्रवाई से उनकी स्थानीय गतिविधियों को बल मिल रहा है। स्थानीय स्थानीय लोग अब इस मुद्दे पर भू-माफियाओं कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन से पुलिस और नेताओं की चुप्पी ने अनुसार उन्हें असहाय बना दिया है।
स्थानीय निवासियों ने और कांग्रेस नेताओं से भी मदद गुहार लगाई, लेकिन दोनों ही के नेताओं ने इस मामले पर साथ रखी है। इस पुष्पी से लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि के खिलाफ ठोस कार्रवाई न होने वे निराश हैं। सूत्रों के
सब पर नजर सबकी खबर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)