आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 सितंबर 2024

मैंने एनर्जी के लिये गन्ने के रस से लेकर बोर्नविटा तक का सफर तय किया है,

 

मैंने एनर्जी के लिये गन्ने के रस से लेकर बोर्नविटा तक का सफर तय किया है,
माचिस की डब्बी वाले फोन* से स्मार्टफोन तक का सफर तय किया है..
मैंने वो समय भी देखा है, जब तरबूज बहुत ही बड़ा और गोलाकार होता था पर अब लंबा और छोटा हो गया..
मैंने चाचा चौधरी से लेकर, सपना चौधरी तक का सफर तय किया है..
मैंने बालों में सरसों के तेल* से लेकर, Hair gel तक का सफर तय किया है..
मैंने होली का हुड़दंग 15 दिन पहले से ही होली , ईद, दीपावली, मनाने से, आज होली, ईद, दीपावली के दिन भी बेरंग* सी होली लगने तक का सफर तय किया है..
चूल्हे की रोटी में लगी राख़ का भी स्वाद लिया है..
मैंने १ ₹ की आइसक्रीम* से १५० ₹ एलफेंसो के एक स्कूप का सफर तय किया है..
मैंने दूरदर्शन से लेकर 500 निजी चैनल तक का सफर तय किया है..
मैंने सप्ताह में सिर्फ रविवार को आने वाली एक मूवी से, आज हर वक्त आने वाली 50 मूवी तक का सफर तय किया..
मैंने खट्टे मीठे बेरों से लेकर कीवी तक का सफर तय किया है..
मैंने 50 पैसे घंटा किराये पर मिलने वाली छोटी साइकिल से, आज कार का सफर तय किया है..
संतरे की गोली से, किंडर जॉय तक का सफर तय किया है
आज की पीढ़ी का दम तोड़ता हुआ बचपन मैं देख रहा हूँ, लेकिन आज की पीढ़ी मेरे समय के बचपन की कल्पना भी नहीं कर सकता,
मैंने ब्लैक एंड व्हाइट समय में रंगीन और बहुत अमीर बचपन जिया है...
मेरे बचपन के समय को.. शुक्रिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...