आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 सितंबर 2024

आल इंडिया ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ़्रेंस 8 सितंबर को को भव्य पैमाने पार मनाई जाएगी,

 

आल इंडिया ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ़्रेंस 8 सितंबर को को भव्य पैमाने पार मनाई जाएगी, तैयारिया पूर्ण, जलसा जुलूस व मोहल्ला कमेटियाँ घटित की गई।
आल इंडिया ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ़्रेंस के उपाध्यक्ष आसिफ़ ख़ान ने बताया कि पैग़म्बरे इस्लाम के 1500 साला मिलादुन्नबी की तैयारियाँ इस वर्ष से आल इंडिया ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ़्रेंस की शक्ल में शुरू कर दी गई हैं। पैग़म्बरे के जन्मदिन की ख़ुशी में 8 सितम्बर इतवार सुबह 9 बजे दरगाह अहमद अली जंगली शाह बाबा पर मिलादुन्नबी का भव्य आयोजन होगा। जिसमे देश भर के प्रसिद्ध उलमा पैग़म्बर की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।
मुफ़्ती शैर मुहम्मद मुफ़्ती आज़म राजस्थान व मौलाना ज़िक्ररुल्लाह मुखय वक्ता होंगे।
सैयद तफ़ज़ज़लुर्रेहमान अध्यक्ष तंज़ीम उलेमा व इमाम की सरपरस्ती व मौलाना फज़ले हक़ पूर्व चेयरमेन राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी अमनो शांति का प्रतीक ईद मिलादुन्नबी का जुलूस उलमा व इमामो के नेतृत्व में धार्मिक परंपराओं के साथ निकाला जाएगा। जिसमे डीजे, ऊँट घोड़ा गाड़ी शोर गुल नहीं होगा ।
विनम्रता के साथ चलकर दुरुद शरीफ़ पढ़ते हुए पैग़म्बर के अमनो शांति की शिक्षाओं का संदेश दिया जाएगा।
तंज़ीम के सचिव मौलाना कमरुद्दीन अशरफ़ी ने समाज, सामाजिक सुधार के लिए 5 प्रस्ताव पेश किए जिसपर मौलाना सईद मुख़्तार, मौलाना अलाउद्दीन अशरफ़ी, मुफ़्ती शमीम अशरफ़, क़ारी मक़सूद रज़ा व तमाम मस्जिदों के इमाम व मीलाद कॉन्सिल के अध्यक्षों ने हाथ उठाकर काईद की।
जलसा जुलूस की 1500 साला मिलादुन्नबी की तैयारियों के लिए 37 मुहल्ला कमेटीया बनाई गई जिसमी 555 युवाओं को जोड़ा गया ।
जलसा जुलूस कमेटी का अध्यक्ष नियाज़ अहमद निक्कू, आसिफ़ ख़ान, बशीरूद्दीन क़ुरैश को उपाध्यक्ष, इरफ़ान अहमद गौरी संयोजक , मोइनुद्दीन साजिद जावेद सह संयोजक बनाया गया।
मीलाद कॉन्सिल कोटा यूनिट का अध्यक्ष सैयद सैफ़ अली, फ़ैज़ान उल हक़, ईद मुहम्मद, व फ़ैज़ान को महासचिव, आक़िब क़ादरी कोषाध्यक्ष, सग़ीर अहमद अशफाक़ी को सलाहकार बनाया गया।
37 मुहल्ला कमेटीया बनाई गई मुहल्ला कमेटियों में मुखय अब्दुल जलील, ख़ालिद अली, क़लीम मिंटू, सद्दाम हुसै, नईम अहमद, वसीम अकरम, नदीम रज़ा, जहांगीर ख़ान, अमन ख़ान, मुस्तफ़ा हुसैन, इक़बाल सलीमुल हक़, हाफ़िज शाहनवाज़, अब्दुल शकूर, तौक़ीर रज़ा को बनाया गया।
पैग़म्बर को जीवनी पर आधारित सीरते मुस्तफ़ा किताब का विमोचन कर उलेमाओ इमामो व युवाओं को वितरत की गई है। ताकि उनकी बताई हुई नेकी की शिक्षाओं पर चलकर बुरे कार्यों से बचे व नेकी के रास्ते पर चलकर समाज व देश का नाम रोशन करे।
मुल्क में अमन शांति व ख़ुशहाली की दुआ कि गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...