सुनो ना सजने का मन किया करें तो सज लिया करो ...
आईने में खुद को देखकर हंस लिया करो ....
माना सफेदी छाने लगी है अब बालों पर ....
काले घेरे भी नजर आने लगे हैं आंखों पर ....
तो क्या हुआ मैं खुद को सँवारना छोड़ दूं ....
लोग क्या कहेंगे इस बात की फिक्र नहीं मुझे ....
ये जिंदगी मेरी है लोगों को क्या मुझसे ....
चेहरे की रंगत जाने लगी है ...
माना झुर्रिया भी आने लगी है ....
शायद बुढ़ापा दस्तक देने लगा है ...
मगर मन तो जवान है ना ...
तो क्या मैं खुद को निहारना छोड़ दूं ....
रोज सुबह आईने में खुद को देखकर मुस्कुराना छोड़ दो ....
हां तुम अभी भी खूबसूरत हो...
यही तो हौसला मुझे अंदर से जगाता है ...
कुछ नया करने को मानता है ...
उम्र से हार नहीं माननी है ...
यह तो एक दिन सब की आनी है ...
जो मन करे वो कर ,लोगों की परवाह मत कर ...
खुद को आईने में निहार निहारा कर ....
तुम अभी भी खूबसूरत हो ये अपने आप को कहा कर ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)