आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अगस्त 2024

,सरला द्वीप महाराष्ट्र के मठाधीश रामगिरि जी को , प्रोफेट मोहम्मद साहब स अ व के विरुद्ध भड़काऊ , अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर , उन्हें मठाधीश पद से हटाने , उनके ट्रस्ट के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश महाराष्ट्र सरकार को देने के क्रम में ,

 इज़्ज़तमाब ,
प्रेसिडेंट साहिबा ,
भारत सरकार ,, नई दिल्ली ,,  
बज़रिये ,, मान्यवर जिला कलेक्टर महोदय कोटा राजस्थान
विषय ,,सरला द्वीप  महाराष्ट्र के मठाधीश रामगिरि जी को , प्रोफेट मोहम्मद साहब स अ व के विरुद्ध भड़काऊ , अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर , उन्हें मठाधीश पद से हटाने , उनके ट्रस्ट के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश महाराष्ट्र सरकार को देने के क्रम में ,
मान्यवर महामहीम महोदया ,
आप भारत सरकार की प्रमुख प्रेसिडेंट पद पर कार्यरत रहते हुए , भारत के संविधान , क़ानून , अमन , चेन के लिए ज़िम्मेदार हैं , आपके अधीनस्थ भारत सरकार ,,राज्यों की सरकार , अगर अमन , सुकून , क़ानून और संविधान के उलंग्घन मामलों में कोताही बरतते हैं , तो आपको , ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर , आदेशित कर विधिक कार्यवाही करने के अधिकार प्राप्त हैं , ,
मान्यवर महामहिम महोदया ,, महाराष्ट्र के सरला द्वीप के मठाधीश महाराज रामगिरि जी को , कुछ दिन पूर्व नासिक ज़िले के सिन्नर तहसील के पंचाले गाँव में धार्मिक प्रवचन के लिए बुलाया गया था ,,  इस दौरान महाराज रामगिरि जी , ने धार्मिक प्रवचन के दौरान , मुस्लिम समाज की आस्थाओं से जुड़े प्रोफेट मोहम्मद साहब स अ व के विरुद्ध अनर्गल , भड़काऊ भाषण दिए , इसके विडिओ वाइरल भी हुए ,, महाराज के विरुद्ध छत्रपति संभाजी नगर के बैजापुर और नासिक के येवला थानों में मामले दर्ज हुए ,है  ,महाराज रामगिरि के उक्त बयान में भारत के संविधान की भावना के खिलाफ भड़काऊ बातें होने , भारत नागरिक सुरक्षा संहिता , भारतीय नागरिक संहिता सहित अन्य देश के क़ानूनों में दंडात्मक प्रावधान होने के बावजूद भी ,  महाराष्ट्र में रामगिरि की समर्थक सरकार होने से उन्हें गिरफ्तार  नहीं किया गया , , इस तरह के भड़काऊ भाषण ,देकर  देश के अमन सुकून को बिगाड़ने के लिए भड़काऊ अपराध करने पर भी , पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करने से , देश भर के संविधान और देश के क़ानून के प्रति आदर भाव रखने वाले अमन पसंद लोगों में नाराज़गी और हताशा है , देश में क़ानून होने , क़ानूनी प्रक्रिया के तहत मुक़दमा दर्ज होने , रामगिरि मठाधीश द्वारा भड़काऊ भाषण देने का विडिओ वाइरल होने के बाद भी , महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है , ना ही , उनके ट्रस्ट के खिलाफ कोई कार्यवाही की है , जबकि देश में भड़काऊ कार्यवाही करने का कोई अपराधी हो , उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही के  प्रावधान है ,,
मान्यवर महामहीम महोदया , आप देश के सर्वोच्च पद पर ,हैं  देश के संविधान , देश के क़ानून, विधि ,, नियमों की संरक्षक है ,, ,उलंग्घन करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने का आपको सम्पूर्ण अधिकार प्राप्त है , देश भर के अमन पसंद नागरिकों के साथ , कोटा के अमन पसंद नागरिकों में भी , इस तरह के अपराध के बाद कोई गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं होने से भारी नाराज़गी और क़ानून की पालना नहीं होने से हताशा का माहौल है , ऐसे में कोटा के अमन पसदं नागरिकों की तरफ से आप को , जिला कलेक्टर महोदय कोटा राजस्थान के ज़रिये ज्ञापन भेज कर गुज़ारिश है के आप तत्काल इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ,को  मठाधीश बाबा राम गिरी जी के खिलाफ दर्ज मुक़दमे में कार्यवाही करने , उन्हें गिरफ्तार करने , और उनके ट्रस्ट वगेरा की गतिविधियों की जांच के सख्त निर्देश जारी करे , इसके उलंग्घन पर ,  क़ानून व्यवस्था की पालना में असफल साबित होने पर महारष्ट्र सरकार को बर्खास्त ,कर  राष्ट्रपति शासन लागु करवाकर , आपके नियंत्रित अधिकारीयों से  देश के संविधान और नागरिकों की सुरक्षा के लिए  बने क़ानूनी प्रावधान के तहत , मठाधीश रामगिरि  जी के खिलाफ कार्यवाही करवाकर उन्हें दंडित ,करवाएं  ताकि मज़हब के नाम पर कोई भी भविष्य में देश के क़ानून मर्यादाओं का उलंग्घन कर , अमन सुकून बिगाड़ने के लिए भड़काऊ भाषणों से बचे ,,, और देश भर में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे ,,

भवदीय

अमन पसदं नागरिक ,
कोटा राजस्थान ज़रिये क़ाज़ी जुबेर अहमद
क़ाज़ी ऐ शहर कोटा ,, टिपटा कोटा राजस्थान 324006
मोबाइल 9694411311

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...