नयापुरा विवेकानंद सर्किल को एक तरफा यातायात व्यवस्था खत्म करके पुनः पुरानी व्यवस्था से दोनों तरफ से यातायात व्यवस्था चालू करने की मांग आहूजा
कोटा के सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मांग की
कोटा 21 जुलाई 2024 भाजपा नेता महेश आहूजा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर राज्य सरकार द्वारा एक तरफा यातायात व्यवस्था खत्म करने की मांग करते हुए आहूजा ने कहां की पूर्व सरकार द्वारा नयापुरा विवेकानंद पर सौन्दर्यीकरण के वक्त नयापुरा विवेकानंद सर्किल नवल सर्कल अग्रसेन चौराहा के रास्ते को एक तरफा यातायात की व्यवस्था की गई थी लेकिन जब से यह यातायात व्यवस्था हुई है तब से नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर जाम कि स्थिति रहती है आहूजा ने कहा कि पूर्व की सरकार को जब यह एक तरफा व्यवस्था की जा रही थी व्यापारियों ने कई बार राज्य सरकार को अवगत कराया था कि इस यातायात व्यवस्था से यातायात व्यवस्था बिगड़े की तथा साथ ही व्यापारियों का व्यापार भी चौपट होगा लेकिन राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण इस सर्किल पर एक तरफा यातायात व्यवस्था की गई जिस के कारण नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो गई पूर्व में जब यह दोनों तरफ यातायात था तो महाराव भीमसिंह अस्पताल अदालत सर्कल कलेक्ट्री सर्किल तथा स्टेशन जाने वाले वाहन बुर्ज टॉकीज के पीछे से ही निकल जाते थे लेकिन अब सारा यातायात नयापुरा विवेकानंद सर्कल्स से होकर जाता है कई बार तो इमरजेंसी वाहन एम्बुलेंस जाम फस जाते है तथा बूंदी से आने वाले वाहनों को भी अब नया पुरा विवेकानंद सर्किल होते नवल सर्कल होते हुए अग्रसेन चोराहे का राउन्ड काटना पड़ता है जिससे कि शाम को तो शहर वासीयो को निकलना मुश्किल हो जाता है तथा जाम में फंसे रहते हैं आहूजा ने कोटा के सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी से मांग की है कि नयापुरा विवेकानंद सर्किल का ट्रैफिक दोनों तरफ से पुरानी व्यवस्था के तहत चालू होना चाहिए जिससे कि नया पुरा चौराहे पर लगने वाले जाम से राहत मिल सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)