आभार भाई दिनेश मामा
***********************
कोटा के एस टी एन चैनल पर " आज के विशिष्ट मेहमान" कार्यक्रम के लिए संपादक दिनेश मामा ने मेरी वार्ता रिकार्ड की , उनका दिल से आभार। लेखकों और रचनाकारों को मंच प्रदान कर लेखन और रचनाकारों को बढ़ावा देने का उनका चिंतन और प्रयास अविस्मरणीय है। रिकार्डिंग के बाद आज शाम को उन्होंने मुझे स्नेही पत्र भेजा।
आदरणीय सिंघल साहब,
आज आप आप स्टूडियो में पधारे आपका मधुर स्वभाव पाकर मन आनंदित हुआ, 30 साल पुरानी यादें ताजा हुई गुज़रे दिनों की बातें याद कर खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जिस गरीब परिवेश से निकल कर कठिन परिश्रम करते हुए आज आप इस मुकाम तक पहुंचे हो उसमें आपकी कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी की खुशबू झलकती है,
1 घंटे तक आपको हमारे बीच में पाकर बहुत खुशी हुई, 71 वर्ष की आयु में भी आज आप विद्यार्थी के रूप में समाज के सामने खड़े हो, आपके साथ चर्चा में ओ जोश वह लगन आज भी दिखाई दिया, आपका लेखन अनवरत जारी है, आज भी आपके जोश में युवावस्था की झलक नजर आती है कलम थमने का नाम भी नहीं ले रही, ' जियो तो ऐसे जियो' कृति में शिक्षा साहित्य एवं संस्कृति क्षेत्र की प्रतिभाओं को सामने लाकर एक उत्कृष्ट कार्य किया है, इसमें हाडोती की 63 साहित्यिक एवं विविध क्षेत्र से 36 प्रतिभाओं को स्थान दिया है आपका यह कार्य बहुत ही अनुकरणीय है, इसके अलावा नई चेतना की साहित्यिक उड़ान पुस्तक में हाडोती की महिला रचनाकारों के लेखन को समाज के सामने ला रहे हो यह आपका अच्छा प्रयास है, इसके अलावा राजस्थान के साहित्यकार की भी एक लेखन यात्रा अपने शुरू की है, इससे हाडोती वी राजस्थान भर के साहित्यकार अपने साहित्य का आदान-प्रदान कर सकेंगे
डॉ प्रभात जी, अपने सरकारी सेवा में रहते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं गांव के विकास की कहानी आज भी मार्गदर्शन के रूप में है, आपकी सुरुचि के रहते इतिहास पुरातत्व कला संस्कृति और पर्यटन पर अपनी लेखनी चलकर हाडोती का नाम राष्ट्र पटल पर लेकर आए
डॉ प्रभात जी, आपके लेखन की जितनी प्रशंसा की जाए उसमें शब्द कम पड़ जाते हैं, आपका जज्बा देखते ही बनता है... आपने आज अपने व्यस्तता में से समय निकालकर आज हमारे साथ स्टूडियो में बैठकर अनुभव साझा किया मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं
सद्भावी दिनेश गौतम संपादक
STN CHANNEL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)