आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जुलाई 2024

वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी बद्री प्रसाद गौतम का जन्म दिन कोटा के पत्रकार , समाजसेवकों ने धूम धाम से मनाया

 वरिष्ठ पत्रकार समाज सेवी बद्री प्रसाद गौतम का जन्म दिन कोटा के पत्रकार , समाजसेवकों ने धूम धाम से मनाया
,,हाड़ोती के पत्रकारों की पत्रकारिता प्रशिक्षण ,समाचार पत्र , पंजीयन ,  विज्ञापन मान्यता ,,विधि नियमों  को लेकर संभागीय स्तर की  पत्रकार कार्यशाला कोटा में  शीघ्र होगी , पंडित बद्री प्रसाद गौतम
कोटा 27 जुलाई ,, हाड़ोती के छोटे ,, बढे , मंझोले समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार , सम्पादक , प्रकाशक , मुद्रक सहित , इलेक्ट्रॉनिक मिडिया चेनल्स , यू ट्यूबर्स सहित सभी पत्रकारों के लिए उनके व्यवसायिक संवर्धन ,, रिपोर्टिंग , सम्पादन ज्ञानवर्धन को लेकर , कोटा में शीघ्र ही राष्ट्रिय स्तर की पत्रकारिता के सभी मुद्दों को लेकर सेमिनार होगी , उक्त सेमिनार में देश के ख्यातनाम पत्रकार, पत्रकारिता विधि नियमों के जानकार , सम्पादन , रिपोर्टिंग विशेषज्ञ सहित जन सम्पर्क विभाग और भारत के मसाचार पत्रों के कार्यालय से जुड़े विशेषज्ञ लोग व्याख्यान देंगे ,,,, , हाड़ोती पत्रकार संघ के अध्यक्ष ,, कोटा ग्रेटर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पंडित बद्री प्रसाद गौतम ने उक्त घोषणा करते हुए कहा के , ,वर्तमान हालातों में , छोटे , मंझोले ,, बढे ,सभी तरह के समाचार पत्रों के प्रकाशकों , रिपोर्टर्स , सम्पादकों , न्यूज़ चेनल्स पत्रकारों , यू ट्यूबर्स , ,सभी के सामने अस्तित्त्व के संघर्ष को लेकर बढ़ी चुनौती है , ऐसे में , बाज़ारवाद के चलते खुद को इस संघर्ष में मज़बूत करने के लिए , पत्रकारिता के प्रकाशन , शीर्षक आवंटन , घोषणा पत्र ,,, भारत के समाचार पत्रों के पंजीयन  कार्यालय , डी ऐ वी पी ,,, डी आई पी आर , केंद्र और राज्य सरकारों के विधि नियमों ,, सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं , अधिस्वीकरण , पेंशन व्यवस्था ,, चिकित्सा व्यवस्था , मृतक आश्रित क्षतिपूर्ति , सहित जो भी  कल्याणकारी , व्यवसायिक , लाभ परिलाभ है , उनकी जानकारी , उन्हें किस तरह से प्राप्त की जा सकती है , उसके विधि नियमों , आवेदन प्रक्रिया को लेकर ,, हाड़ोती पत्रकार संघ की तरफ से , राष्ट्रिय स्तर की सेमिनार शीघ्र आयोजित की जायेगी , उक्त सेमिनार में  पत्रकारिता , प्रकाशन , न्यूज़ चैनल प्रसारण , यू ट्यूब चेनल्स मान्यता से जुड़े केंद्र , राज्य सरकार के संबंधित अधिकारीयों , विधि विशेषज्ञ ,,, पत्रकारिता के मामलातों के जानकर , वर्तमान हालातों में जटिल व्यवस्थाओं , सहित सभी मुद्दों पर  चर्चा होगी ,,,,, विशेषज्ञ उक्त सेमीनार में संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे जो बहुउपयोगी व्यवस्था होगी ,, वरिष्ठ पत्रकार मंगल वर्धनी प्रकाशन ग्रुप के चेयरमेन बद्री प्रसाद गौतम का जन्म दिन कोटा के पत्रकारों , समाजसेवकों , साहित्यकारों ने , समारोहपूर्वक मनाया ,, रोटरी क्लब छावनी कोटा में आयोजित समारोह में बद्रीप्रसाद गौतम ने उक्त जानकारी दी ,, पंडित बद्री प्रसाद गौतम के जन्म दिन के अवसर पर , ,कोटा ग्रेटर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों सदस्यों ने उन्हें  समारोहपूर्वक कार्यक्रम कर मुबारकबाद दी , हाड़ोती पत्रकार  संघ की कार्यकरिणी ने बद्री प्रसाद गौतम को बधाई देते हुए ,, पत्रकारिता के संघर्ष के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की , जबकि , कैथूनीपोल सी एल जी सदस्यों की बैठक में उनके सराहनीय , मानवाधिकार संरक्षण ,,मानवीयता से जुड़े मुद्दों पर तात्कालिक मदद के जागरूक कार्यक्रमों के लिए सभी ने बद्री प्रसाद जी गौतम की खुले मन से सराहना की , ,कई दर्जन समाज सेवी संस्थाओं ने , ,बद्री प्रसाद जी गौतम का स्वागत किया , उनके जन्म दिन के अवसर पर , कार्यक्रम आयोजित किये ,, उन्हें बधाई  देने वालों का  तांता लगा रहा ,,, पंडित  बद्री प्रसाद जी गौतम को एक बार फिर उनके जन्म दिन के अवसर पर पुरखुलूस दिली  मुबारकबाद ,, बधाई ,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...