साईबर सैल व एजीटीएफ की संयुक्त बड़ी कार्यवाही"हेड कांस्टेबल अजय सिंह और कांस्टेबल अशोक सिंह की मदद से
हजयात्रा व उमराह करवाने के नाम पर की 21 लाख की धोखाधडी करने वाले गिरफ्तार
के डी अब्बासी
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आदतन अपराधियों, वांछित अपराधियो यथा स्थाई वारण्टी , मफरूर, भगोडे एंव ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में साईबर सेल कोटा शहर एंव एजीटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिछले पांच साल से वॉछित ईनामी भगोडे जमरुद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरुद्दीन को बरेली (उत्तरप्रदेश) से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।
घटनाक्रम-
28 अप्रैल 2019 को महात्मा गांधी कॉलोनी माला फाटक कोटा निवासी श्री अब्दुल फारूख पुत्र श्री अब्दुल मजीद ने लिखित तहरीरी रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी द्वारा यादगार टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से पांच जनवरी 2017 से हज व उमराह पर लोगों को भेजने का कार्य करता है तथा हज व उमराह पर भेजने हाजियों की देखभाल करने यात्रा भोजन व ठहरने तथा वापसी तक का पूरा इन्तजाम जमीरूद्दीन उर्फ मो. जमरुद्दीन करता है वर्ष 2019 की हज यात्रा हेतु 6 जोडो के 12 लोगों को हज की यात्रा कराने हेतु जमीरूद्दीन को 21,10,000/- रूपये दिये थे। हज यात्रा हेतु समस्त औपचारिकताएं पूरी कर जमीरूद्दीन को उक्त समस्त रकम एक वर्ष पूर्व दी गई। हज यात्रा हेतु तारीखे नजदीक आने पर जमीरूद्दीन से सम्पर्क किया तो फोन रिसिव नही किया तथा सभी व्यक्तियों के रूपयों का गबन व ठगी कर तथा हज व उमराह कराने के नाम पर धोखा देकर उक्त समस्त रकम हडप कर भाग गया था।साईबर सेल की टीम के हैड कांस्टेबल अजय सिंह, सुरेश कुमार, कांस्टेबल इन्द्र सिंह अशोक सिंह और सुनिल । पुलिस टीम में
एजीटीएफ की टीम में-हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह कांस्टेबल रोहिताश सिंह और सुरेन्द्र शामिल थे
विशेष भुमिका - हैड कांस्टेबल अजय सिंह और कांस्टेबल अशोक सिंह की बताई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)