आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2024

थाना उद्योग नगर द्वारा बिहार एवं अन्य राज्यों की नाबालिग बालिकाओं के दुर्व्यापार का मुल्जिम त्रिलोकचन्द मालपानी गिरफ्तार

 

थाना उद्योग नगर द्वारा बिहार एवं अन्य राज्यों की नाबालिग बालिकाओं के दुर्व्यापार का मुल्जिम त्रिलोकचन्द मालपानी गिरफ्तार
कोटा, 18 जून- डॉ0 अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि थाना उद्योग नगर पर दर्ज नाबालिग लडकियों के दुर्व्यापार के गंभीर प्रकरण मे वांछित चल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व योगेश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त पंचम कोटा शहर के निर्देशन में जितेन्द्र सिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना उधोग नगर कोटा शहर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुल्जिम त्रिलोकचन्द मालपानी पुत्र श्री मदन मोहन उर्फ मदन लाल उम्र 66 साल निवासी छिपाबडोद बारां हाल प्रेमनगर अफोर्डेबल योजना थाना उद्योगनगर कोटा को गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमः-
दिनांक 15-05-2024 को जर्ये ई मेल बाल कल्याण समिति कोटा द्वारा दाखिल नाबालिग बालिकाओं की काउसलिंग से प्राप्त शिकायत पर थाना उधोग नगर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से सामने आया कि कोटा से बाहर बिहार एवं अन्य राज्यों से गरीब नाबालिक लडकियो को बीस-तीस हजार रुपये मे खरीदकर कोटा मे लाकर दो-ढाई लाख रुपये में बेच देते है एवं कोटा व अन्य जिलों मे नाबालिग बालिकाओं की शादी कर देते है। पूर्व मे उक्त प्रकरण नाबालिग बालिकाओं का दुर्व्यापार मे गिरोह की मुलजिमा दिपीका, गीता सिंह, देवकी नन्दन व सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर बाद न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया जा चुका है।
उक्त प्रकरण में अन्य आरोपी त्रिलोकचन्द मालपानी जो वक्त घटना से ही सकुनत से फरार होकर जिला गया बिहार चला गया था, जिस पर टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर दिनांक 14.06.2024 को मुल्जिम त्रिलोकचन्द मालपानी पुत्र श्री मदन मोहन उर्फ मदन लाल उम्र 66 साल निवासी छिपाबडोद बारां हाल प्रेम नगर अफोर्डेबल योजना थाना उद्योग नगर कोटा को जिला गया बिहार से गिरफ्तार कर कोटा लाया गया। मुल्जिम त्रिलोकचन्द मालपानी का न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण मे नाबालिग बालिकाओं के खरीद फरोख्त
एवं अन्य साथियों के बारे मे अनुसधांन किया जा रहा है।
गठित टीमः-
थाना उद्योग नगर टीमः- जितेन्द्र सिह पुनि, नवल किशोर सउनि सउनि, बहादुर हैड कानि., सुदामा कानि., मनीष कानि., हरिओम कानि.,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...