आरएनआई के नए नियमों के तहत आ रही समस्याएं
- ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब की बैठक में नए नियम व संशोधन को लेकर जताई आपत्ति।
कोटा.
ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब की आपात बैठक का आयोजन अध्यक्ष सुनील माथुर की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में समाचार पत्रों को आ रही समस्याओं को लेकर मंथन किया गया साथ ही नए संशोधन हुए हैं उन पर भी आपत्ति दर्ज की गई। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने बताया कि आरएनआई में नए नियम लागू किए गए हैं, कई नियमों में संशोधन किया गया है साथ ही रिटर्न भरने में भी कई तरह की समस्या आ रही है। इन सभी को लेकर के आपत्ति दर्ज कराई गई और क्लब के कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम को इसके लिए अधिकृत किया गया की व दिल्ली जाए और समस्या समाधान का प्रयास करें। बद्री प्रसाद गौतम दिल्ली आरएनआई के आॅफिस गए और समाचार पत्रों के मालिकों को जो समस्या आ रही है उन समस्याओं से आरएनआई के अधिकारियों को अवगत कराया। जो भी विसंगतियां सामने आ रही हैं उसे देखते हुए आरएनआई के अधिकारियों ने भी माना और समस्या समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों का कहना है कि जो भी नए नियमों को लेकर परेशानी आ रही है उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। सुनील माथुर ने बताया कि इस अवसर पर संरक्षक कय्यूम अली, उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद गौतम, महासचिव अनिल भारद्वाज सहित कई कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)