आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जून 2024

एडवोकेट वरिष्ठ पत्रकार अख्तर खान अकेला का जन्म दिन पर बधाई

 

एडवोकेट वरिष्ठ पत्रकार अख्तर खान अकेला का जन्म दिन पर बधाई के डी अब्बासी कोटा जून। शहर के वरिष्ठ एडवोकेट और पत्रकार हंसमुख मिलनसार , भाषा मे मिठास, मददगार ,अच्छे स्वभाव के मालिक, ज्वलन्त मुद्दों को उठाने वाले एडवोकेट अख्तर खान अकेला का जन्म दिन बड़े धूम धाम से मनाया गया। उनके जन्म दिन पर पूरे शहर के पत्रकार साथी, राजस्थान के पत्रकार साथियो, एडवोकेट , कोंग्रेस और भाजपा के मित्रों से उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है। एडवोकेट पत्रकार अख्तर खान अकेला किसी परिचय के मोहताज नही है। उनकी शख्शियत ऐसी है कि शहर में उनका नाम ही काफी है। जो उनसे एक बार मिल ले तो पूरी जिंदगी उनको भूल नही पाता।मदद करने का ऐसा तरीका जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। अख्तर खान अकेला ने अपना पत्रकारिता का सफर धरती करे पुकार से शुरू किया । उन्होंने कोटा शहर के विभिन्न समाचार पत्रों में सम्पादक के रूप में काम किया। अख्तर खान अकेला अधिस्वीकृत पत्रकार भी रहे। उन्होंने पत्रकारिता के साथ वकालत शुरू की जिसमे भी उन्होंने खूब नाम कमाया। कभी भी शहर के किसी भी पत्रकार पर कोई परेशानी आई तो उन्होंने उसकी निशुल्क मदद की। उन्होंने कई पत्रकारो की धन से भी मदद की। अख्तर खान दोस्तो के दोस्त है। वकालत के पेशे में भी उन्होंने कभी भी पैसे को अहमियत नही दी। उनके मन मे हमेशा यह रहता है कि पीड़ित को न्याय मिले। बस उनमें एक ही बुराई है सच बोलना और सच लिखना जिससे कई बार उनके अपने भी उनसे नाराज हो जाते है। एडवोकेट पत्रकार और कोंग्रेस के नेता अख्तर खान अकेला बिना किसी लालच के किसी की भी मदद करने को तैयार रहते है भले ही मदद करने के चक्कर मे उनका कितना बड़ा ही नुकसान क्यो नही हो जाय। एडवोकेट अख्तर खान एकेला पिछले 35 वर्षो से लगातार पत्रकारिता और वकालत से जूड कर गरीबो, असहायों,पीड़ितों और मजबूरों की आवाज बनकर उनको न्याय दिलाने का काम कर रहे है। एडवोकेट पत्रकार अख्तर खान अकेला को जन्म दिन परपूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ योगेश जोशी,एवन न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ प्रणय विजय, ओमेंद्र सक्सेना , एस टी एन न्यूज़ चैनल के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, दैनिक कोटा ब्यरो समाचार पत्र के सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा जयपुर संस्करण के सम्पादक के एल जैन, आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष और दिशाध्वज स्थानीय संपादक के के शर्मा कमल, 18 टीवी के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सैनी,दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील माथुर, वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड,रेलवे पी.आर. ओ. बी एन गुप्ता, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक समाचार जगत के ब्यरो चीफ चन्द्र प्रकाश चंदू, दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, एवन न्यूज़ चनेल के रामगंज मंडी के रिपोर्ट साबिर खान, न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ न्याज मोहम्मद, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश माहेश्वरी सहित सभी सैकड़ो कलमकारों ने आभार जताया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...