आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जून 2024

मोदी सरकार में डॉक्टर्स बनाने के लिए ,, ली गई देश की सबसे महत्वपूर्ण ऐंट्रेंस परीक्षा नीट घोटाले के गंभीर आरोपों के साथ ,, देश भर में प्रभावित छात्र छात्रों का बवाल कम नहीं हो रहा है

 

मोदी सरकार में डॉक्टर्स बनाने के लिए ,, ली गई देश की सबसे महत्वपूर्ण ऐंट्रेंस परीक्षा नीट घोटाले के गंभीर आरोपों के साथ ,, देश भर में प्रभावित छात्र छात्रों का बवाल कम नहीं हो रहा है, हालात यह है के नीट टॉपर होने के बाद भी , ट्वेल्थ में फेल होने वाले भी शामिल हो गए है ,, बात अजीब है , लेकिन केंद्र सरकार इन सब के बावजूद भी अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है , अपनी लापरवाही , गलती , मनमानी मानने को तय्यार नहीं है , ,नीट परीक्षा घोटाला अगर हुआ है तो बढ़ी जांच होना ही चाहिए , दोषी लोगों को सबक़ और जेल होना ही चाहिए ,, इसके लिए प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र जी मोदी तो चुप है , ,देश का सबसे बढ़ा राष्ट्रवादी संगठन जो , राष्ट्रवाद और ईमानदारी की सीख देने के लिए आदर्शवाद के रूप में पहचान रखता है , वोह संगठन संघ भी इस मामले में चुप्पी साढ़े बैठा है , लेकिन एक बात है , ,राजस्थान में भर्ती घोटाले की पोल खुली , खूब पोल खुली , नंबर लाकर , सब इंस्पेक्टर बनने वाले टॉपर जेल में हैं , टॉपर बनाने वाले जेल में है , ऐसे में , नीट घोटाले में जांच क्यों नहीं करवाना चाहते , परीक्षा रद्द कर दुबारा क्यों नहीं करवाना चाहते , किस की वजह से , किसे बचाने के लिए किस के दबाव में अभी यह ज़िम्मेदार लोग खामोश हैं ,, ,मेरी विनम्र राय है , के देश के किसी भी अधिकारी से इसकी जाँच करवाने की ज़रूरत नहीं है , ई डी , सी बी आई और केंद्र सरकार की पुलिस तो इंस्ट्रूमेंट के रूप में काम करने के लिए रिमोट संचालित इलज़ाम लगने के बाद , जनता के भरोसे पर कम है , लेकिन इस नीट घोटाले की इमान्दाराना जांच के लिए ,, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश चंद्र चूड जी की अध्यक्षता में समयबद्ध रिपोर्ट देकर कार्यवाही करने के लिए एक जांच समिति बने , जिसमे कोटा के शिक्षा मंत्री , भाजपा मदन दिलावर , भाजपा के राजस्थान से सांसद , किरोड़ी लाल मीणा ,, कांग्रेस के विधायक सचिन पायलेट भी शामिल हों , और जांच भी , राजस्थान की एस औ जी ही करे , उक्त जाँच में हर सेंटर , टॉपर बच्चों सहित टॉपर नंबरों के नज़दीक जो भी बच्चे हैं , उनकी ट्वेल्थ की परफॉर्मेंस देखी जाए , ,और यह जो भी टॉपर , टॉपर के नज़दीक छात्र छात्राएं है , इन्हे महमान नवाज़ी के साथ ,, अलग थलग एक सप्ताह , ,रखा जाए , फिर यही पेपर जो , इन्होने देकर टॉप किया है , पुरे में से पुरे नंबर प्राप्त किये हैं , इन छात्र छात्राओं से यही पेपर दुबारा करवा लिया जाए ,, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ,और हर चीज़ का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए , क्योंकि भाजपा चुप , संघ चुप , पेपर लिक के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए खुद को ईमानदार साबित करने वाले चुप , बिझर सरकार ने जिन्हे पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया , वोह सरकार , भाजपा गठबंधन की केंद्र और राज्य की सरकार तो फिर कार्यवाही कौन करेगा , ,, इसीलिए कहते हैं , जब सब रस्ते बंद हो जाते हैं ,तो एक अदालत , जो ऊपर की अदालत कहलाती है , अल्लाह , भगवान की अदालत कहलाती है , उसकी लाठी चलती है , जिसमे आवाज़ भी नहीं होती , और दोषियों को सज़ा भी मिल जाती , है मेरा विशवास है , यह घोटाले को दबाने , छुपाने के लिए चोर चोर चाहे कितने ही मोसेरे भाई वाली कहावत चरितार्थ ,करेंगे लेकिन इंसाफ तो एक ऊपर की अदालत , ईश्वर ,, अल्लाह की अदालत , दिलवाकर ही रहेगी और फिर इन घोटलेबाज़ों , पेपर लिकर , ज़िम्मेदारों को बचाने की कोशिशों में जुटे लोगों के मुंह पर कालिख लगते आप और हम सभी देखेंगे ,, ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...