जेईई एडवांस में कोटा ने किया टॉपः जश्न का माहौल , वैद्य लाहोठी ने हासिल की पहली रैंक, अब तक के सबसे मार्क्स किए हासिल के डी अब्बासी कोटा जून। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस का परिणाम आने के बाद कोटा में जश्न का माहौल है। आयोजक संस्था आईआईटी मद्रास की ओर से जारी रिजल्ट में कोटा ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। कोटा के एक कोचिंग के छात्र वैद्य लाहोटी ने ऑल इंडिया टॉप किया है। सबसे बड़ी बात यह भी है कि लाहोटी ने एडवांस के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर 355 नंबर हासिल किए है। वहीं रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग भी शुरू हो जाएगी।वेद ने जेईई-एडवांस्ड के रिकॉर्ड ब्रेक करने की ठानी और उसे पूरा करके बताया। वेद ने जेईई-एडवांस्ड में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है तथा 360 में से 355 अंक प्राप्त करके अब तक के सर्वाधिक प्राप्तांकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वो पिछले 7 साल से कोटा के एक कोचिंग का छात्र है। जेईई-एडवांस्ड को ही लक्ष्य रखने वाले वेद ने अभी तक यह भी तय नहीं किया है कि आगे कौनसे इंस्टीट्यूट और कौनसी ब्रांच में करियर बनाना है। उसने कक्षा 10वीं में 98.6 प्रतिशत तथा कक्षा 12 में 97.6 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त किए। जेईई-मेन 2024 में 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 119 प्राप्त की।वेद हर बात का तार्किक जवाब लेने में विश्वास रखता है। बचपन में स्कूल में किसी सब्जेक्ट में नम्बर कम आ जाते थे तो अपने नाना को लेकर स्कूल चला जाता था और टीचर्स से पूछता था कि नंबर कम क्यों आए? यह जुनून आज भी कायम है।जेईई-एडवांस्ड में 2 सवाल गलत हुए हैंऔर इसके लिए भी वेद ने चैलेंज डाला है
कि ये कैसे गलत हुए। परिवार में नाना आरसी सोमानी रिटायर्ड इंजीनियर हैं। मां जया लाहोटी गृहिणी हैं और पिता योगेश लाहोटी
रिलायंस जीओ में कंस्ट्रक्शनमैनेजर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)