आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मई 2024

*कोटा में मीडिया फैमिली के लिए जादूगर आंचल का लाइव शो आज, मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित*

 

*कोटा में मीडिया फैमिली के लिए जादूगर आंचल का लाइव शो आज, मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित*
- 50 से अधिक जादू कला का प्रदर्शन व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी होगा
हर्षित शर्मा "कमल"
कोटा, 22 मई। आइमा मीडिया फाउंडेशन द्वारा शहर के मीडियाकर्मी और उनके परिजनों को विश्व विख्यात जादूगर आंचल का लाइव मैजिक शो एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है। जादूगर आंचल मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया कि नयापुरा स्थित मयूर सिनेमा हॉल में गुरुवार सायं 4:00 बजे से आयोजन शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के कोटा जिलाध्यक्ष रवि शंकर सामरिया करेंगे‌। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. सिंह (कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विजय सरदाना (वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व प्रिंसिपल न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा) और विशेष आमंत्रित अतिथि आईपीएस रवि दत्त गौड़ (पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज), अनुराग भटनागर (उप वन्य जीव संरक्षक कोटा), रंगलाल मेहता (वरिष्ठ शिक्षक एवं पूर्व शिक्षा अधिकारी कोटा), अरुण भार्गव (पूर्व अध्यक्ष एवं मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति कोटा), नीरज गुप्ता (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जार राजस्थान), गजेंद्र व्यास (अध्यक्ष प्रेस क्लब कोटा), सुनील माथुर (अध्यक्ष ग्रेटर प्रेस क्लब कोटा), जी.एस भारती (संभागीय अध्यक्ष पत्रकार प्रेस परिषद कोटा संभाग) रहेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन जूनियर अन्नू कपूर और युवा वक्ता नयन प्रकाश गांधी करेंगे।
- मैजिक के साथ मोटिवेशनल सेमिनार, प्रतिभाओं का होगा सम्मान
कार्यक्रम संयोजक रवि शंकर सामरिया ने बताया अतिथियों द्वारा जादूगर आंचल एवं मीडिया प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई है। कार्यक्रम में मीडिया हाउस, प्रेस क्लब एवं अन्य पत्रकार संगठनों के सदस्य, पदाधिकारीयों सहित प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया कर्मियों एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में आगंतुकों का प्रेस आईडी से निशुल्क एंट्री प्रवेश रहेगा। कार्यक्रम पश्चात जादूगर आंचल की पत्रकार वार्ता भी रखी गई है। कार्यक्रम के 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले पत्रकारों के बच्चों को नगद प्रोत्साहन राशि भी सौंप जाएगी। आंचल पिछले 26 सालों में भारत के 17 राज्यों एवं दुनिया के साथ अन्य देशों में 14 हजार से ज्यादा स्टेज शो करके राजस्थान का नाम न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में रोशन किया है। आंचल ने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर से साइकोलॉजी में एम.ए. किया है। जादूगर आंचल सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन चेतना कार्यक्रम प्रस्तुत करती है। जादूगर आंचल कई वर्षों से सामाजिक सरोकार के कार्य करती आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...