पिता की,अंतिम इच्छा नैत्रदान,को पूर्ण किया बेटे ने
आज सुबह महावीर नगर विस्तार निवासी विनोद जैन का न्यू मेडिकल कॉलेज आर के पुरम में आकस्मिक निधन हो गया, उन्होंने पत्नी लाड़ बाई जैन और बेटे विवेक से काफी समय पहले ही अपने नेत्रदान करवाने की इच्छा के बारे में बताया था ।
जैन धर्म के सिद्धांतों को मानने वाले,और धार्मिक आस्था रखने वाले विनोद विनम्र,मधुर व्यवहार व सेवा कार्यों में विश्वास रखने वाले थे, उनका मानना था कि, हमारा मनुष्य जन्म व्यर्थ जाने से बेहतर है, किसी के कुछ काम आ सके,इसी भावना के साथ उन्होंने परिवार के सदस्यों को अपने नेत्रदान की इच्छा जाहिर कर रखी थी ।
विनोद के निधन होते ही बेटे विवेक ने पिता की अंतिम इच्छा का मान रखते हुए तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को संपन्न कर नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न करवायी । नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान परिवार के सौरभ जैन,पीयूष जैन भी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)